All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Budget 2022: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, जानें- क्या है खास?

UP Budget 2022 Highlights: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है. ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है.

UP Budget 2022 Announcement: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी सरकार का बजट पेश कर रहे हैं. ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है. योगी सरकार इस बार 6 लाख 10 हजार करोड़ का बजट पेश कर रही है जिसके तहत योगी सरकार की तमाम योजनाओं को ध्यान में रखा जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लाल रंग के कपड़े में टेबलेट को लेकर आए. इस बार यूपी विधानसभा में बड़ी संख्या में टैबलेट लगाए गए हैं. 

ये भी पढे़ं- Agra News: आगरा नगर निगम का नया नियम, कुत्ता पालने के लिए लेना होगा पड़ोसी से परमिशन

यूपी सरकार के बजट की अहम बातें

बजट पेश करने से पहले सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई सरकार एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ आई है. आईए आपको बताते हैं यूपी के बजट की अहम बातें- 

– 3 जून को इंवेस्टर्स समिट में 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा.

– लखनऊ और वाराणसी में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ कुशीनगर में नवीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित हुआ है.

– जेवर में नोएडा ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ यूपी 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला प्रदेश बन जायेगा.

– यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा. इसके अलावा कोविड में अनाथ बच्चों को 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

–  राज्य में दो करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा हर जिले में अभ्युदय योजना का विस्तार होगा. 

ये भी पढे़ंमहाराणा प्रताप सेना का ऐलान, 30 मई को ताजमहल में करेंगे शिव चालीसा का पाठ, ओवैसी के ठिकानों की भी शुद्धिकरण की योजना

– लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में सेफ सिटी योजना लागू होगी. 10,300 महिला बीट में महिला सिपाही तैनात की जाएंगी.

– धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण पर जोर दिया जाएगा.

– प्रदेश में 34,307 राजकीय नलकूपों तथा 252 लघु डाल नहरों द्वारा कृषकों को मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top