PM Kisan Samman 11th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही है. इसी माह की अंतिम तारीख यानी 31 मई को पात्र किसानों के खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
PM Kisan Samman Scheme| PM Kisan 11th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पाने के लिए किसानों के लिए इंतजार अब लंबा होता जा रहा था. ऐसे में हर किसी की निगाहें इस पर लगी हुई थीं कि किसानों के खाते में 11वीं किस्त कब ट्रांसफर की जाएगी. प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि की 11वीं किस्त 31 मई को बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
11वीं किस्त ट्रांसफर किए जाने से पूर्व पूरा करें ई-केवाईसी
किसानों की सही पात्रता के लिए 11वीं किस्त खाते में ट्रांसफर किए जाने से पूर्व ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. बता दें, देश के किसानों को आर्थिक बदहाली से उबारने के प्रयास में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना की शुरुआत की गई है. अभी तक किसानों के खातों में 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 11वीं किस्त के बारे में बताजा रहा है कि यह 31 मई को किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
यह भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस रकम को तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त कब आएगी? इसके बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि पीएम मोदी 31 मई को 11वीं किस्त जारी की जाएगी.
कैसे चेक करें- आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं
- पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में दिए गए Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां क्लिक करने पर खुलने वाले वेबपेज पर आपसे प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी
- सभी जानकारी सही भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
- यहां आपके सामने एक लिस्ट होगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं
- यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आपके खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये आएंगे
बिना ई-केवाईसी के खाते में नहीं आएंगे पैसे
सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अब ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. जो किसान E-KYC नहीं पूरा करते हैं, तो वे आगे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि भी 31 मई 2022 है. जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
जानें- कैसे कराएं ई-केवाईसी
पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसान ई-केवाईसी दो तरीके से करा सकते हैं. पहला तरीका यह है कि इसे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ओटीपी के द्वारा पूरा किया जाए. इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
कैसे पूरा करें ऑनलाइन ई-केवाईसी
- पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें
- जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें
- आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
- आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा
बिना ई-केवाईसी कराए निहारते रहेंगे राह
इस बार 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स से इस बात की जानकारी हुई है कि साढ़े 12 करोड़ में से करीब 80 प्रतिशत लोगों ने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया को पूरा करा दिया है.