All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ruchi Soya: रुचि सोया ने 250 फीसदी का बंपर डिविडेंड देने का एलान किया, जानें कंपनी के नतीजों की खास बातें

Ruchi Soya: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया ने अपने चौथी तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी एलान किया है जिसमें कंपनी ने उन्हें बंपर फायदा दिया है. जानें क्या है बड़ी खबर.

Ruchi Soya: योग गुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Ruchi Soya) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसमें इससे पिछली तिमाही के मुकाबले रुचि सोया ने कुल आय में 5.95 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई है. वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 250 फीसदी के बंपर डिविडेंड की घोषणा की है. इसे शेयर के हिसाब से देखें तो ये 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बैठता है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. 

ये भी पढ़ेंParadeep Phosphates के शेयर खुले 5 फीसदी ऊपर, बेचें या होल्‍ड करें? जानिए एनालिस्‍ट की राय

रुचि सोया का शेयर प्राइस
रुचि सोया के शेयरों में लगातार तेजी जारी है और इसमें आज 14.05 रुपये या 1.28 फीसदी की तेजी देखी जा रही है जिसके बाद ये शेयर 1,107.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का दावा है कि इस समय दिया गया ये अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.

कैसे हैं कंपनी के नतीजे
नतीजों के आधार पर रुचि सोया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है और कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 48.22 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक साल पहले कंपनी का ऑपरेशनल राजस्व या रेवेन्यू 16382.97 करोड़ रुपये रहा था जो अब 48.22 फीसदी बढ़कर 24284.38 करोड़ रुपये हो चुका है. मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम इससे पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 6 फीसदी बढ़ी है. 

रुचि सोया के नतीजों की अन्य बातें जानें
रुचि सोया का मार्च 2022 तिमाही में एबिटा बढ़कर 1565.98 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 1018.36 करोड़ रुपये पर रहा था. इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 6.22 फीसदी की तुलना में 6.45 पर आया है. रुचि सोया का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 18.64 फीसदी की बढ़त पर आया है.

ये भी पढ़ेंअडानी समूह की इस कंपनी ने एशिया की सभी नई लिस्टेड कंपनियों को रिटर्न के मामले में पछाड़ा

रुचि सोया बनेगी पतंजलि फूड्स लिमिटेड
साल 2019 में योग गुरु बाबा रामदेव ने दिवालिया कंपनी रुचि सोया का अधिग्रहण कर लिया था. रुचि सोया ने अपना नाम ‘पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ में बदलने का फैसला किया है. कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अपने हाथ में लेने वाली है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top