म्यूचुअल फंड की स्मॉल कैप स्कीम रिस्की होने के बावजूद लंबी अवधि में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देते हैं. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप के डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ ऑप्शन ने निवेशकों के 7 वर्षों में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी के बदले 17.58 लाख रुपये का रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली . लार्ज या मिड कैप के मुकाबले स्मॉल कैप कैटेगरी की म्यूचुअल फंड स्कीम कुछ रिस्की जरूर होते, लेकिन सही स्कीम में पैसे लगाने से निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है. अगर कोई निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहता है, तो उसे स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी जाती है. यदि निवेशक के पास 7 वर्ष की अवधि से कम का नजरिया है, तो उसे स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें– E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC
यदि किसी निवेशक के निवेश का लक्ष्य 7 साल या उससे अधिक का है, तो उनके लिए स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए आदर्श इक्विटी विकल्प होगा. इसका उदाहरण हम निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के रिटर्न से देख सकते हैं कि ऐसे फंड लंबी अवधि में कैसे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान ने पिछले 7 वर्षों में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी को 17.58 लाख रुपये बना दिया.
3 वर्षों में सालाना 24.7 फीसदी रिटर्न
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 वर्षों की एसआईपी पर करीब 24.7 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 सालों में इस फंड ने 17.45 सालाना रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के इस स्मॉल कैप फंड को 16 सितंबर 2010 को लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से इस म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना लगभग 20 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
ऐसे होती मोटी कमाई
अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्कीम में 10,000 प्रति महीने एसआईपी मोड में निवेश किया होता, तो यह इस अवधि में 5.86 लाख रुपये हो जाता. इसका मतलब यह हुआ कि उसे कुल 3.60 लाख रुपये के निवेश पर 2.26 लाख रुपये का लाभ होता.
अगर निवेशक ने 5 साल पहले 10,000 रुपये मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो यह आज 10.49 लाख रुपये हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 7 साल पहले इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 रुपये मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो उसे आज 17.58 लाख रुपये का रिटर्न मिलता.
ये भी पढ़ें– Aether Industries IPO: एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों का GMP और अलॉटमेंट तारीख जानें, 3 जून को हो सकते हैं लिस्ट
ये फंड भी बेहतर
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान के अलावा भी कई स्मॉल कैप फंड हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इनमें एसबीआई स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान, एक्सिस स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान, कोटक स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान और केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड-डायरेक्ट प्लान आदि शामिल हैं.