All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Baghpat News: राकेश टिकैत ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा- किसानों के साथ मुद्दों पर बात करे सरकार

बागपत में किसान पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं पर बातचीत करने से बच रही है.

Rakesh Tikait in Baghpat: बागपत में चौगामा क्षेत्र के गांगनौली गांव में किसानों की पंचायत हुई, जिसमें किसानों से जुड़े नलकूपों पर मीटर लगाने, आवारा पशुओं, पुलिस के भूसे से भरे वाहन रोकने जैसे कई के मुद्दे उठाए गए. बागपत में हुए इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया. इस पंचायत में उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बड़े आंदोलन चलाए जाएंगे. 29 मई को हरिद्वार में बड़ी पंचायत होगी.

किसानों पर हो रहा है अत्याचार
बागपत में पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसानों पर सरकार का पूरा अत्याचार हो रहा है सरकार बातचीत करने से बच रही है और एक तरफा लाठी के ताकत पर सरकार चलाना चाहती है. ऐसा चलने वाला नहीं है. हमने कहा है कि यदि कोई मुद्दा है तो उस पर सरकार बातचीत करे. उन्होंने कहा कि आप बिजली के मीटर लगा रहे हो, आपने घोषणा पत्र में कहा है कि किसानों को बिजली फ्री देंगे. फिर इसका पैमाना कौन सा रहेगा, आप हरियाणा की पॉलिसी दोगे, पंजाब की दोगे, उत्तराखंड की दोगे या आप अपनी बनाओगे?

राकेश टिकैत ने कहा कि बिना बातचीत के आप माहौल खराब करना चाहते हो. सरकार किसानों के साथ बैठकर बातचीत करे. ऐसा न होने से पूर्ण रूप से विरोध हो रहा है. यदि सरकार का कोई भी विभाग भूसा रोकेगा तो उस भूसे को वहीं रखवाया जाएगा. बिना पॉलिसी के नलकूपों पर मीटर लगाएंगे तो विरोध करेंगे. लखनऊ जब भी जाएंगे ट्रैक्टरों से जाएंगे. यदि सरकार चाहती है तो हमें गोली मार दे. बिना आंदोलन के सरकारे नहीं चलती है. वहीं उन्होंने 29 मई को होने वाले महापंचायत में किसानों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वाहन किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top