मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. श्रीलंका बंगाल की खाड़ी होते हुए कल तक केरल पहुंचेगा मानसून, देश के विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. जानिए कहां कहां घूम-घूमकर झूमकर बरसेंगे बादल….
Monsoon Latest Update: मौसम के बदलते रुख को देखकर अब लग रहा है कि मानसून कहीं आसपास ही है. मौसम विभाग ने भी खुशखबरी दी है कि मानसून अब केरल की ओर तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही देश में दस्तक दे सकता है. हालांकि विभाग ने पहले कहा था कि 27 मई को मानसून केरल पहुंचने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब मौसम विभाग की ताजा जानकारी की मानें तो, छह दिन रुकने के बाद, दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिणी श्रीलंका को कवर करते हुए केरल की ओर बढ़ रहा है और सब ठीक रहा तो कल मानसून केरल पहुंच जाएगा और उसके बाद देश के बाकी हिस्सो में घूम-घूमकर झूमकर बरसेगा.
श्रीलंका के बाद कल केरल में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. दक्षिण अरब सागर के ऊपर निचले स्तरों में पछुआ हवाएं तेज हो गई हैं और गहरी हो गई हैं. सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूरे मालदीव और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून समय से काफी पहले 16 मई को ही अंडमान और निकोबार पहुंच गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के एक शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्वीट कर कहा कि खुशखबरी! 6 दिनों तक रुकने के बाद, अरब सागर से उठने वाला मानसून आगे बढ़ा है और अब श्रीलंका पहुंच गया है और अगला पड़ाव केरल होगा.
इन राज्यों में होगी हल्की से मध्यम बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत सहित दक्षिणी राज्यों, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिमालय और दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
कहां-कहां घूम-घूमकर बरसेगा मानसून, जानिए…
10 से 15 जून तक झारखंड और बिहार में.
5 जून को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम में.
10 जून को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र में.
15 जून को छत्तीसगढ़ में.
20 जून को गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड में.
25 जून को राजस्थान, हिमाचल में
30 जून को हरियाणा, पंजाब में पहुंचेगा मानसून.