सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर उनके अंतिम गाने 295 और ‘द लास्ट राइड’ में उनके फैंस ने एक अनोखा संयोग निकाला. उनके फैंस का मानना है कि उन्होंने अपने अंतिम गाने में कहा था कि कम उम्र में मौत हो जाएगी.
पंजाब के लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. उनकी इस मौत को लेकर उनके फैंस ने उनके लास्ट गाने ‘295’ और ‘द लास्ट राइड’ के बीच एक अनोखा संयोग निकाला है. सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना ‘द लास्ट राइड’ उनकी मौत से करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को फैन्स बार-बार देख रहे हैं, इस दौरान उनके इस गाने और उनकी मौत में कई समानताएं दिखीं. ट्विटर पर इस गाने और उनकी मौत को लेकर लोगों को काफी समानताएं नजर आ रही हैं.
सिद्धू मूसेवाले के फैंस ने कहा कि उनके लास्ट गाने ‘द लास्ट राइड’ में ही उन्होंने अपने मौत का जिक्र कर दिया है. इस गाने के लिरिक्स में सिद्धू ने खुद लिखे थे, जिसे गाते हुए मूसेवाला ने कहा था कि हो छब्बर दे चेहरे उत्ते नूर दासदा, नि एहदा उठा जवानी च जनता मिथिये (इस जवान लड़के के चेहरे पर चमक से पता चलता है कि वह कम उम्र में मर जाएगा). जवान लड़के की आंखें सब कुछ कह रही हैं, कह रही हैं कि जवानी में ही जनाजा उठ जाएगा. जमाने का तख्तापलट हो चुका है, रस्म और रिवाज सब कुछ बदल गए हैं. मर्द अपनी प्रेमिका की तरफ मौत का इंतजार कर रहा है, मौत न जाने कब दस्तक दे दें.
295 में छुपा था मौत की तारीख का राज !
इतना ही नहीं सिद्धू के द लास्ट राइड गाने का पोस्टर भी कुछ ऐसा ही था जिस तरह उनकी मौत की घटना के बाद थार गाड़ी खड़ी थी. इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला के 295 गाने को लेकर फैंस का कहना है कि सिद्धू का गाना 295 और 29 तारीख 5वें महीनें में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट परपं जाब विधान सभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सिद्धू को पंजाब सरकार के बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने हरा दिया.