मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मीका सिंह एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे. एक मुलाकात के दौरान मीका ने मूसेवाला को सम्मानित भी किया था. अब सिंगर की मौत पर मीका सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है.
Mika Singh breaks on Sidhu Moosewala Death: पंजाबी रैपर और युवा नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर ने ली है, जिसके बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की फैन फॉलोइंग को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala Died) के निधन पर सियासत भी शुरू हो गई है, बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) ने सिंगर की मौत का जिम्मेदार पंजाब की ‘आम आदमी पार्टी’ को ठहराया है. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर सिनेमा जगत भी शोक में डूबा हुआ है, सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इस घटना के बाद से सदमे में हैं.
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मीका सिंह एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे. एक मुलाकात के दौरान मीका ने मूसेवाला को सम्मानित भी किया था. अब सिंगर की मौत पर मीका सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाबी होने पर मुझे शर्म आ रही है. मीका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आती है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय और ब्राइट फ्यूचर वाले सिद्धू मूसेवाला को पंजाब में पंजाबियों द्वारा ही मार दिया गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के साथ अपनी वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई ट्विट्स किए हैं. उन्होंने लिखा, ‘मेरी प्रार्थना उनके (सिद्धू मूसेवाला) के साथ हैं, पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.’ सिद्धू मूसेवाला को आखिरी विदाई देते हुए मीका ने कहा, ‘भाई सिद्धू मूसेवाला तुम बहुत जल्दी चले गए. लोग आपका नाम, प्रसिद्धि, आपके द्वारा अर्जित सम्मान और आपके सभी हिट रिकॉर्ड को हमेशा याद रखेंगे. आपने उन्हें बनाया है और उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मुझे और आपके फैन्स, दोनों को आपकी कमी खलेगी.’