Four Days Work Week: ब्रिटेन में 1 जून से काम के हफ्ते अब चार दिन होंगे. हालांकि, इसका अभी ट्रायल शुरू किया जा रहा है. ब्रिटेन की 60 कंपनियां इस नियम को लागू करने जा रहा है. भारत में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं.
Four Days Work Week: हफ्ते में चार दिन काम करना होगा और बाकी के तीन दिन आराम करने को मिलेगा. दुनिया के कई देश इस फॉर्मूले को अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं. जापान, न्यूजीलैंड, स्पेन और बेल्जियम के बाद अब ब्रिटेन भी ‘फोर डे वर्क वीक क्लब’ में शामिल होने जा रहा है. ब्रिटेन में 1 जून से हफ्ते में चार दिन काम करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. देश की 60 बड़ी कंपनियां इस नियम को लागू करने जा रहा हैं. यह एक ट्रायल होगा जो करीब छह माह तक चलने वाला है. इसमें कंपनियां अपने कर्मचारियों से हफ्ते में चार दिन या अधिकतम 32 घंटे काम लेंगी. बाकी के दिनों में आराम करने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें– हॉलमार्क गोल्ड : 1 जून से सभी प्रकार के सोने के गहनों पर मिलेगा हॉलमार्क, जानें- इससे ग्राहकों को क्या होगा फायदा?
UAE में साढ़े चार दिन का कार्य दिवस
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए जनवरी 2022 से सप्ताह में काम के दिनों को पांच से घटा कर अब साढ़े चार कर दिया गया है. शुक्रवार को आधा दिन काम करना पड़ता है और शनिवार- रविवार को पूरी तरह छुट्टी रहती है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही निजी सेक्टर में भी इसी तरह के नियम लागू किए जा सकते हैं.
फोर डे वर्क वीक क्लब’ क्या है?
वे देश जहां पर पहले से ही ये नियम लागू किए गए हैं. उनके समूह को ‘फोर डे वर्क वीक क्लब’ कहा जाता है. अगर यह ट्रायल सफल हो गया तो ब्रिटेन भी इस क्लब में शामिल हो जाएगा. वर्तमान में सात प्रमुख देशों में यह नियम लागू किया जा चुका है.
जानें- किन-किन देशों में पहले से है लागू
जापान: काम और जीवन के संतुलन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जून 2021 में जापान सरकार ने एक पहल शुरू करते हुए कंपनियों को चार-दिवसीय कार्य सप्ताह शुरू करने के लिए कहा. जिसमें पैनासोनिक इस नियम को लागू करने वाली पहली जापानी कंपनी बन गई.
न्यूजीलैंड: यूनिलीवर न्यूजीलैंड ने अपने कर्मचारियों के लिए बिना वेतन कटौती के दिसंबर 2020 में एक साल का चार-दिवसीय कार्य सप्ताह शुरू किया.
बेल्जियम: बेल्जियम उन देशों की सूची में शामिल होने वाला नया देश बन गया है, जो अपने कर्मचारियों को ‘फोर डे वर्क वीक’ यानी हफ्ते में चार दिन काम करने का विकल्प दे रहा है.
स्पेन: पिछले साल स्पेन सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती किए बिना 32 घंटे के कार्य सप्ताह घोषणा की.
स्कॉटलैंड: स्कॉटलैंड ने परीक्षण के आधार पर चार दिवसीय कार्य सप्ताह शुरू किया, जैसा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा प्रचार के दौरान वादा किया गया था. वहीं कर्मचारियों के काम के घंटे 20% कम कर दिए गए लेकिन मुआवजे में कोई नुकसान नहीं हुआ.
आयरलैंड: यहां पर जनवरी 2022 में चार-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत की गई. नए नियम के तहत कर्मचारियों के वेतन में कोई नुकसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें– Aether IPO : कल हो सकता है शेयरों का आवंटन, देखें क्या है इसका आज का जीएमपी
आइसलैंड: आइसलैंड ने चार साल के ट्रायल के बाद चार दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा की.
भारत में भी हो रहा है विचार
दुनिया के दूसरे देशों की तरह से अब भारत सरकार काम करने के हफ्ते को छोटा करने पर विचार कर रही है. श्रम कानूनों में सुधार के तहत यह कदम उठाए जा रहे हैं. भारत में अगर ये नियम लागू हो जाते हैं, तो कर्मचारियों को हफ्ते भर में कम से कम 48 कार्य घंटे पूरे करने होंगे. यदि चार दिन का नियम लागू होता है, तो कर्मचारी एक दिन में 12 घंटे के हिसाब से काम करके तीन दिन छुट्टी ले सकेंगे. हालांकि, नियम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. यहां पर अभी केवल विचार किया जा रहा है.