All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Axis Bank बढ़ाएगा क्रेडिट कार्ड ग्राहक, 20 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य

Axis Bank Credit Card: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने बिजनेस को बढ़ाने पर काम कर रहा है. बैंक क्रेडिट कार्ड मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर प्लान कर रहा है.

Axis Bank Credit Card: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने बिजनेस को बढ़ाने पर काम कर रहा है. बैंक क्रेडिट कार्ड मार्केट (Credit Card Market) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर प्लान कर रहा है. आने वाले दिनों में बैंक का प्लान मार्केट में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है. एक्सिस बैंक को ग्रोथ के लिए अपने मौजूदा संसाधनों का उपयोग करने और क्रेडिट कार्ड कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत भागीदारी की रणनीति का लाभ मिलने लगा है.

यह भी पढ़ें 1 जून से बदल जाएंगे आपसे जुड़े ये बड़े 5 न‍ियम, सीधा जेब पर पड़ेगा असर

अधिकारी ने दी जानाकारी
आपको बता दें मार्च तिमाही में बैंक ने सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाए हैं. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख (कार्ड्स एंड पेमेंट्स) संजीव मोघे ने कहा कि इस ग्रोथ से उत्साहित बैंक मध्यम अवधि में क्रेडिट कार्ड बाजार के पांचवें हिस्से को हासिल करने का प्रयास करेगा.

मार्च तिमाही में जारी किए 11 लाख क्रेडिट कार्ड
मोघे ने कहा कि आगे जाकर सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार का वह खुद में विलय करेगा और गुणवत्तापरक सेवाएं बरकरार रहेंगी. निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक ने 2021-22 की मार्च तिमाही में सर्वाधिक 11 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए.

हर तिमाही में 10 लाख क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हम हर तिमाही में 10 लाख क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. अर्थव्यवस्था स्थिर रहती है तो इसमें और वृद्धि भी हो सकती है.’’ उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड ग्राहकों का औसत खर्च बढ़ गया है और बैंक के भागीदारी वाले कारोबार के भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.’’

1 जून से होंगे कई बड़े बदलाव
इसके अलावा एक्सिस बैंक 1 जून से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर देखने को मिलेगा. बैंक ने सैलरी और सेविंग्स अकाउंट पर सर्विस चार्ज पर इजाफा करने का फैसला किया है, जिसको 2 दिन बाद लागू कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें Ban on Single Use Plastic: एक जुलाई नजदीक आते ही मची खलबली, व्यापारियों ने PM मोदी को खत लिखकर लगाई ये गुहार

मिनिमम बैलेंस चार्ज में हुआ इजाफा
आपको बता दें अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो 1 तारीख के बाद से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले मंथली सर्विस चार्ज में भी इजाफा कर दिया है. 

ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में हुआ इजाफा
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने कस्बों और ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 कर दिया है. इसके साथ ही ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में भी इजाफा हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top