All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : सोने की कीमतों में तेज उछाल, 51 हजार के पार पहुंचा भाव, चेक करें आज का लेटेस्‍ट रेट

gold

सोने और चांदी की मांग ग्‍लोबल मार्केट में दोबारा बढ़नी शुरू हो गई है. डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी बांड यील्‍ड में आई गिरावट का फायदा बुलियन को मिल रहा है. इसके असर से एमसीएक्‍स पर सोने का वायदा भाव फिर 51 हजार के ऊपर निकल गया है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में सोमवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिखा और सोना एक बार फिर 51 हजार के भाव को पार कर गया. चांदी की चमक भी आज बढ़ी है और यह 62 हजार के ऊपर ट्रेडिंग कर रही.

यह भी पढ़ेCrude Oil Price Hike: फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, कच्चा तेल पहुंचा 120 डॉलर प्रति बैरल के पार

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 139 रुपये बढ़कर 51,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,974 पर खुलकर हुई थी, लेकिन लगातार बढ़ती मांग से वायदा भाव 0.27 फीसदी बढ़कर 51 हजार के पार चला गया. इस महीने की शुरुआत में सोने की कीमत में लगातार गिरावट दिखी थी.

चांदी की भी चमक बढ़ी
सोने की तर्ज पर आज शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखा. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 382 रुपये बढ़त के साथ 62,498 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. सुबह चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 62,277 के भाव पर खुलकर हुई थी. हालांकि, लगातार बढ़ती मांग से इसकी वायदा कीमत जल्‍द ही 0.61 फीसदी उछाल के साथ 62,500 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई.

ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी
ग्‍लोबल मार्केट में भी आज सुबह सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया. अमेरिका के बुलियन बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 1,861.32 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.87 फीसदी उछाल के साथ 22.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई. ग्‍लोबल मार्केट में आई इस तेजी का असर आज भारतीय बाजार पर भी बखूबी दिखा है.

यह भी पढ़े Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने आज कैंसिल की 372 ट्रेनें, घर से निकलने के पहले देख लें लिस्ट

इसलिए दोबारा बढ़ रही सोने की चमक
सोने की मांग दोबारा बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह डॉलर में आई कमजोरी है. ग्‍लोबल मार्केट में डॉलर कमजोर होने के साथ अमेरिकी बांड यील्‍ड में भी गिरावट आई है, जिससे निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन की तलाश में सोने की ओर मुड़ रहे हैं. इसका सीधा फायदा सोने की मांग पर दिख रहा और कीमतों में भी उछाल आ रहा है. ग्‍लोबल मार्केट का असर भारत सहित अन्‍य खुदरा बाजारों पर भी दिखेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top