All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मूसेवाला को वर्ल्ड फेमस टैटू आर्टिस्ट Manjeet ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजली, टैटू बनवाने वालों के लिए किया ये एलान

 Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उनका परिवार और फैंस सदमे में हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने में लगा हुआ है.

World Famous Manjeet Tattooz Offer Free Tattoo On  Sidhu Moose Wala: रविवार यानी 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा में दुनियाभर में अपने गानों के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) उर्फ सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की गोला मारकर हत्या कर दी गई. पूरी दुनिया में सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या के बाद उनके फैंस हैरत में हैं. पंजाब सरकार तो सिद्धू (Sidhu Moose Wala) की हत्या पर जांच दे आदेश भी जारी कर चुकी है. इसी बीच फैंस अपने-अपने तरीके से अपने चहेते कलाकार को श्रद्धांजलि देने में लगे हुए हैं. इसी बीच अब दिल्ली के पॉपुलर टैटू आर्टिस्ट मंजीत टैटूज (Manjeet Tattooz) ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए ये ऐलान किया है कि सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala)) का टैटू जो भी व्यक्ति बनवाएगा, वो उससे बिल्कुल भी चार्च नहीं करेंगे. दिल्ली के पॉपुलर टैटू आर्टिस्ट हैं मंजीत टैटूज (Manjeet Tattooz).

दुनिया के टॉप 100 टैटू आर्टिस्ट में उनकी गिनती होती है. उन्होंने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर इस मैसेज को शेयर किया है.मालूम हो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे सिद्धू मूसे वाला, वो उन 434 लोगों में शामिल थे , जिनकी शनिवार को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा अस्थायी रूप से कम कर दी थी या वापस ले ली थी. 28 साल के मूसे वाला की कार पर अगले ही दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत की घाट उतार दिया गया.

इस मामले में कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जिम्मेदारी ली है, जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया जाता है.बता दें 17 जून 1993 को मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Birth) का जन्म हुआ था. सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) था. इतना ही नहीं बल्कि सिंगर की शानदरा फैन फॉलोइंग देखने को मिलती थी. सिद्धू को रैप करना बेहद पसंद था. हालांकि सिंगिंग करने से पहले उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top