Sidhu Moose Wala Funeral Live Updates : पंजाब के मशहूर गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम एक गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी गई. इस हत्या से हर कोई सदमे में है.
31/05/2022 14:58:27लाल पगड़ी में विदा हुए सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नज़र आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंमित संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को लाल रंग की पगड़ी भी पहनाई गई.
6 महीने बाद होनी थी शादी
Sidhu Moose Wala News: सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सिद्धू की शादी तय थी. जिस लड़की से उनकी शादी होनी थी, उनका भी रो रोकर बुरा हाल है. बीते रोज़ भी उनकी होने वाली पत्नी अपने परिवार के साथ सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंची थीं.
पैतृक ज़मीन पर अंतिम संस्कार
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ज़मीन पर किया जाएगा. एबीपी न्यूज़ से उनके एक करीबी ने कहा कि लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए गांव में उनकी अपनी ज़मीन पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से अभूतपूर्व तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. लाखों की भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने सड़कों पर उतर आई है.
Sidhu Moose Wala: मूसेवाला के कुत्ते भी नहीं खा रहे खाना
Sidhu Moose Wala Lats Rites: सिद्धू मूसेवाला के एक करीबी ने कहा कि उनके पालतू कुत्तों ने दो दिनों से खाना नहीं खाया है. उन्होंने कहा कि मूसेवाला खुद उन्हें सुबह और शाम में खाना खिलाया करते थे. ऐसे में उनके आने की उम्मीद में भूखे हैं. उन्होंने कहा मूसेवाला से हर किसी को लगाव था.
आखिरी सफर पर मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला के आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मूसेवाला के चाहने वालों का कहना है कि उनके कत्ल करने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आखिरी सफर में मौजूद लोगों ने कहा कि मूसवेला बड़े दिल वाले थे. वो हर व्यक्ति से मिलते थे. कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार में एक लाख लोग आए हैं.
आखिरी सफर पर मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला के आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मूसेवाला के चाहने वालों का कहना है कि उनके कत्ल करने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आखिरी सफर में मौजूद लोगों ने कहा कि मूसवेला बड़े दिल वाले थे. वो हर व्यक्ति से मिलते थे. कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार में एक लाख लोग आए हैं.
ट्रैक्टर पर ले जाया गया सिद्धू का पार्थिव शरीर
ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया सिद्धू मूसेवाला का पार्थिक शव. सिद्धू मूसेवाला का अंमित संस्कार गांव के श्मशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा.
31/05/2022 12:55:25लिली सिंह ने दी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि
यूट्यूब स्टार और कैनेडियन कॉमेडियन लिली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है. लिखी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बिल्कुल तोड़ने वाली और अपसेट करने वाली खबर. पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के यंग लैजेड को मार दिया गया’.
31/05/2022 12:32:07सिद्धू के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल
बेटे की मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. बेटे के जाने के से ग़म से दोनों के आंसू नहीं थम रहे हैं. सिद्धू की अंतिम यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हं जिसमें उनके मां-पापा रोते बिलखते दिख रहे हैं.
31/05/2022 12:10:29गिप्पी ग्रेवाल ने शेयर किया हैप्पी वीडियो
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्रगाम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों स्टार्स स्टेज पर एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. गिप्पी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा’.
31/05/2022 11:57:36अफसाना ख़ान की शादी में पहुंचे थे मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला अफसाना ख़ान के काफी करीब थे. अफसाना उन्हें अपना भाई मानती थीं. मूसेवाला ने अफसाना की शादी में भी शिरकत की थी. सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई के लिए भावुक पोस्ट लिखा है.
31/05/2022 11:48:44मूसेवाला की मां की भावुक करने वाली तस्वीर
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी मां की एकतस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो भावुक नज़र आ रही हैं. बेटे को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है. इस तस्वीर में मूसेवाला के पिता भी दिखाई दे रहे हैं.
31/05/2022 11:41:12सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा का भावुक करने वाला वीडियो
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके करीबी आखिरी बार उन्हें दुलार करते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो आपको भावुक कर देगा.
31/05/2022 11:22:42अपनी ज़मीन पर किया जाएगा मूसेवाला का अंतिम संस्कार
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाना है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा. पुलिस फोर्स शमशान घाट से उनके घर पर पहुंच गई है.
31/05/2022 11:15:22बेटे की मौत से बिखरे सिद्धू के पिता
सिद्धू मूसेवाला के परिवार के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.जवान बेटे की मौत के ग़म ने सिद्धू के परिवार को तोड़कर रख दिया है. गायक के पिता की भावुक करने वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
31/05/2022 10:34:10अंतिम यात्रा में भावुक हुए फैंस
सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन करने उनके घर के बाहर हज़ारों की भीड़ उमड़ आई है. मूसेवाला की अंतिम यात्रा में लोग भावुक हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो उनके आइडल थे.
31/05/2022 10:22:30सिद्धू भाई अमर रहे के नारे लगे
सिद्धू मूसेवाला के गांव से लगातार वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धू मूसेवाला के फैंस ‘सिद्धू भाई अमर रहे’ के नारे लगा रहे हैं. साथ ही अनके अपराधी को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो.
31/05/2022 10:19:22सिद्धू की अंतिम यात्रा में भावुक लोग
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है. सिद्धू को आखिरी बार देखने पहुंचे उनके चाहने वाले अंतिम यात्रा में भावुक नज़र आए.
31/05/2022 09:51:41आसिम रियाज़ ने मूसे सिद्धू वाला के लिए लिखा भावुक पोस्ट
आसिम रियाज़ ने सिद्धू मूसेवाला के लिए भावुक पोस्ट लिखा ‘मुझे याद है जब मैं चंडीगढ़ में था तो आपने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया था, मैं सिर्फ आपको देखने के लिए मूसा पिंड आया था और आप जैसे कलाकार को देखकर मुझे कितना गर्व हुआ था. आपने मुझे अपने एल्बम मूसटेप से गाने सुनाए, हमने बातचीत की. हमने एक ही प्लेट से खाना खाया और आपने मुझे मिस्सी रोटी दी, हमारे पास एक गेंद थी भाई वो रात और फिर बाद में आपने मुझे बताया जब मैंने आपको अपना दर्द भरा ट्रैक सुनाया… आसिम संगीत बनाना बंद मत करो, वो चीज हमेशा मेरे साथ रहने वाली है सिद्धू और आपका संगीत’
31/05/2022 09:19:59शव लेकर घर पहुंचा परिवार
सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनका शव लेकर उनके घर पहुंच गया है. अपने पसंदीदा गायक के अंमित दर्शन करने मूसेवाला के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई है.
31/05/2022 08:46:41शव लेकर हॉस्पिटल से निकला परिवार
सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर उनका परिवार सिविल हॉस्पिटल से निकल गया है.अपने पसंदीदा सिंगर को आखिरी बार देखने उनके घर के बार चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई है. गायक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा.
31/05/2022 08:15:58शव लेने हॉस्पिटल पहुंचे परिवार वाले
पंजाबी गायक सिद्धू और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवारजन मानसा के मूसा गांव के मानसा सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर को रखा गया है. हॉस्पिटल से आई तस्वीरों में भारी पुलिस बल तैनात नज़र आ रहा है. मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे किया जाएगा.
31/05/2022 08:07:466 लोग हिरासत में लिए गए हैं
गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, इसके अलावा मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में लिया है. 31/05/2022 08:05:20आखिरी बार मूसेवाला को देखने जुटे फैंस
मूसेवाला के सैकड़ों प्रशंसक और अनुयायी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके महलनुमा बंगले के बाहर जमा हो गए हैं.
31/05/2022 08:03:20
गांव में बजाया जाएगा मूसेवाला का आखिरी गाना
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘द लास्ट राइड’ मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव मूसा में बजाया जाएगा. उनके परिवार ने यह जानकारी दी है.31/05/2022 08:01:0412 बजे गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार
सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही दी गई है. एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि 8:30 बजे के बाद मूसेवाला के फैंस उन्हें आखिरी बार देख सकते हैं, वहीं 12 बजे उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पंजाब के जानेमाने गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम एक गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी गई. गायक की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गोल्डी बराड़ (goldy brar) ने ली है. आज मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गायक का अंतिम संस्कार उनके गांव पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा.
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई है. वहीं उनके शरीर में एक बुलेट भी पाया गया है. पोस्टमार्टम से पता चला की मूसेवाला के बाजू और जांघों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि ज्यादा इंजरी इंटरनल बिल्डिंग के चलते हुई है और यही उनके मौत का कारण भी हो सकता है.