Stock to buy: ग्लोबल बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इस बीच कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें आगे करंट प्राइस से 63 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Gabriel India Limited
Gabriel India लिमिटेड के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 145 रुपये का है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 118 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-Tuesday Ka Rashifal: मंगलवार को दूर होंगे सारे संकट या झेलना पड़ेगा दुख? पढ़ें, अपना राशिफल
City Union Bank Ltd
City Union Bank के स्टॉक पर Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 175 रुपये का है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 138 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Vijaya Diagnostic Centre Ltd
Vijaya Diagnostic Centre के शेयर में ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 614 रुपये का है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 377 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 237 रुपये या करीब 63 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर में कर लें ये 4 बदलाव, आर्थिक संकट होगा दूर; परिवार में रहेगी बरकत
Mishra Dhatu Nigam Ltd
Mishra Dhatu Nigam लिमिटेड के शेयर में ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 251 रुपये का है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 172 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 79 रुपये या करीब 46 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Castrol India Limited
Castrol India लिमिटेड के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 146 रुपये का है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 108 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक) (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)