All for Joomla All for Webmasters
फोटो

देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी कलाकारों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ उठाई आवाज, बोलीं-‘नीचा दिखाया जाता है’

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेबाक बोल के लिए फैंस के बीच में जानी जाती हैं. टीवी की दुनिया में राज करने वाली ‘साथ निभाना साथिया’ की फेम ‘गोपी बहू’ (Devoleena Bhattacharjee aka Gopi Bahu) का मानना है कि टीवी कलाकारों के साथ हमेशा से भेदभाव किया जाता है.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का जीतने के लिए एकदम तैयार है. वह जल्द ही लक्ष्मी आर.अय्यर द्वारा निर्देशित ‘फर्स्ट सेकेंड चांस’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में देवोलीना के अलावा निखिल संघ, साहिल उप्पल, अनंत महादेवन और रेणुका शहाणे भी हैं. फिल्म में देवोलीना ने ‘वैदेही’ की भूमिका निभाई है. ( फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

फिल्म 5 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज से पहले देवोलीना अपने एक बयान की वजह से खबरों आ गई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान देवोलीना ने कहा कि टीवी कलाकारों के साथ हमेशा से भेदभाव किया गया है.कान फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने इस बात की गवाही दी.(फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

गौरतलब है कि 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में हिना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के पोस्टर लॉन्च किया इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कैसे उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने टीवी में बड़े पैमाने पर काम किया था न कि बॉलीवुड में..(फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

अब हिना के इस बयान पर  आईएएनएस से बातचीत करते हुए देवोलीना ने रिएक्श दिया कहा, ‘दो चीजें हैं…एक जो हम राजनीतिक रूप से सही रहने के लिए कहते हैं, और दूसरी जिसे हम वास्तव में अभ्यास करते हैं. इन दिनों, हम लोगों को विभिन्न प्लेटफार्मों के बीच धुंधली रेखा के बारे में बात करते हुए सुनते हैं, चाहें वह टीवी हो, ओटीटी या बॉलीवुड, लेकिन भेदभाव अभी भी मौजूद है और हिना सिर्फ सच बता रही थीं.’.(फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

देवोलीना ने आगे कहा, ‘आज भी, जब हम किसी फिल्म के लिए ऑडिशन के लिए जाते हैं, तो ज्यादातर समय हम ‘आप एक टीवी अभिनेता हैं’ टैग के साथ रिजेक्ट हो जाते हैं. हम सभी बहुत सम्मान से काम कर रहे हैं और हमारे पास हमारे स्थिर प्रशंसक हैं, लेकिन फिर भी टीवी अभिनेताओं को नीचा दिखाने की प्रथा है.’.(फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘शुरूआत में मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि या तो मैं अभिनय चुनती हूं जो मुझे कई माध्यमों में असीमित अवसर देता है, या मैं बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चुनती हूं और एक उभरते सितारे के रूप में अपने अवसरों को कम करती हूं. मैंने पहले वाले को चुना.’.(फोटो साभार-@devoleena/Instagram)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top