All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

eMudhra share price: ई मुद्रा के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग, 6 फीसदी प्रीमियम के साथ की बाजार में एंट्री- जानें लेवल

IPO

eMudhra share price: शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की लिस्टिंग हो गई है. ई मुद्रा ने 6 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होकर निवेशकों को पहले दिन अच्छी कमाई कराई है.

eMudhra share price: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ईमुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग आज शेयर बाजार में हो चुकी है और कंपनी ने एंट्री के साथ ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. आज ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग 6 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. आज निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है.

ये भी पढ़ें Interest Rate: बैंक के बजाए यहां करेंगे FD तो मिलेगा 7.45 फीसदी रिटर्न, जानिए कैसी है ये स्कीम?

कैसी हुई ई-मुद्रा की लिस्टिंग
आज ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग 6 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. 256 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले आज बीएसई पर ई मुद्रा के शेयर 271 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. वहीं एनएसई पर ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग 270 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.

एनएसई और बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग
बीएसई पर ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग 5.86 फीसदी के प्रीमियम के साथ 271 रुपये पर हुई. एनएसई पर ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग 5.47 फीसदी की प्रीमियम के साथ 270 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. 

लिस्ट होने के 10 मिनट के भीतर शेयरों का हाल
ई मुद्रा के शेयरों की लिस्टिंग होने के 10 मिनट के भीतर शेयर ने बीएसई और एनएसई पर 279 रुपये का उच्च स्तर हासिल कर लिया था. 

जानें कंपनी के आईपीओ की खास बातें
इसका प्राइस बैंड 243-256 रुपये के बीच तय किया गया था जिनका फेस वैल्यू 5 रुपये है. एक लॉट की बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14,848 रुपये निवेश करने थे और निवेशकों ने अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई.

शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को हुआ था जबकि ईमुद्रा ने अपने पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित रखा था. वहीं 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए सुरक्षित रखा था.

ये भी पढ़ेंक्रिप्टोकरेंसी रिपोर्ट: इथेरियम और एवलॉन्च की हालत खराब, शिबा इनु भी काफी टूटा

38 फीसदी मार्केट पर कब्जा
कंपनी की स्थापना 16 जून, 2008 को हुई थी. ये आईटी कंपनी 3आई इन्फोटेक (3i Infotech) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. वित्त वर्ष 2021 तक डिजिटिल सिग्नेचर सर्टिफिकेट्स मार्केट के 37.9 हिस्से पर इसका कब्जा था. यह कंपनी दो तरह की सेवाएं मुहैया कराती है. इसमें डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह इंडिविजुअल/ऑर्गनाइजेशन सर्टिफिकेट्स, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मोबाइल ऐप सिक्योरिटी, वेबसाइट सिक्योरिटी टेस्टिंग, आईटी पॉलिसी एसेसमेंट आदि से जुड़ी सेवाएं भी देती है. अभी तक 5 करोड़ से अधिक डिजिटल सिग्नेचर जारी कर चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top