All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection May: मई में GST कलेक्शन कुल 1.40 लाख करोड़ ₹ से ज्यादा, सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ा

Gst

GST Collection May 2022: आज जीएसटी संग्रह के आंकड़ों में साफ हुआ है कि लगातार 3 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है जो सिलसिला मार्च 2022 से जारी है.

GST Collection May 2022: बीते महीने यानी मई 2022 का जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है और इसमें सालाना आधार पर तो तेजी देखी गई है लेकिन महीने दर महीने आधार पर गिरावट देखी गई है. मई में जीएसटी संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये पर आया है. साल दर साल आधार पर मई 2021 के 97,821 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा रहा है.

ये भी पढ़ें Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच चली तीसरी ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’, जानिए क्या है टाइम-टेबल

जानें जीएसटी कलेक्शन के मुख्य आंकड़े
मई के कुल 1,40,885 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये रहा.
जीएसटी कलेक्शन में एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये पर रहा.
आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये पर रहा (जिसमें 37469 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात से)
सेस 10,502 करोड़ रुपये पर रहा (931 करोड़ रुपये गुड्स के इंपोर्ट से आए)

जीएसटी कलेक्शन की खास बात
जबसे जीएसटी व्यवस्था लागू हुई है तब से ये चौथा मौका है कि जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. मार्च 2022 से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के आंकड़े पर आया है.

ये भी पढ़ें PNB Loan Costly: पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगी हुई बैंक के लोन की EMI, जानें

महीने दर महीने आधार पर 16 फीसदी घटा जीएसटी
वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक महीने दर महीने आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल के 1.68 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मई में 1.40 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी इसके पिछले महीने की तुलना में 16 फीसदी कम रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top