All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Monthly Horoscope : मेष को रूका हुआ धन तो सिंह राशि फंस सकते हैं विवादों में, आपकी राशि क्या कहती है? जानें मासिक राशिफल

Monthly horoscope

June Monthly Horoscope 2022 : बुधवार से जून माह की शुरूआता हो रही है. जून का महीना आपके लिए कैसा रहने वाला है, जानते हैं जून माह का मासिक राशिफल (Rashifal).’

Monthly Horoscope , Monthly Horoscope in Hindi , Masik Rashifal June 2022 : जून का महीना मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस महीने कुछ राशियों को लाभ तो कुछ हानि का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने ग्रह और नक्षत्रों की चाल में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो आपके मन और मस्तिष्क  को प्रभावित करेगा, जानते हैं जून महीने का राशिफल.

मेष- इस माह मेष राशि वालों का रुका हुआ धन और कहीं से आर्थिक बल मिलेगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए माह उपयुक्त रहने वाला है, प्रमोशन के प्रबल योग भी बन रहे हैं. व्यवसाय को लेकर यात्रा अधिक करनी होगी. नए पार्टनरशिप इस बार काफी मुनाफा लेकर आने वाले हैं. युवा वर्ग इस बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, उनके बल से आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. बीमारी को नजरअंदाज करने से आप धोखा खा सकते हैं. एसिडिटी की समस्या मई में अधिक रहेगी, लिक्विड चीजों का अधिक सेवन करें. पारिवारिक जीवन चुनौतियों से भरा रहेगा, खासकर माह के शुरुआत में परेशानियां अधिक रहने वाली है. प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के बीच तालमेल अच्छा रहेगा, नए रिश्ते की तलाश करने वालों को अच्छा पार्टनर मिल सकता है. 

वृष- इस माह यदि आपने किसी लक्ष्य को टारगेट कर रखा है तो उनको अब पूरा करने का समय आ गया है, 17 तक स्थितियां आपके फेवर में है. ऑफिस में इस बार जमकर मेहनत करनी होगी, क्योंकि आप इस बार जितनी मेहनत करेंगे, उसके परिणाम स्वरूप रिजल्ट भी मिलेगा. पैतृक संपत्ति से जुड़े व्यापार में आपको लगना होगा, यदि आप घाटे की ओर जा रहे हैं तो इसको लाभ तक पहुंचाने के लिए विस्तार की योजना बनाए. युवाओं को हो सकता है इस बार बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर प्राप्त हो. वाहन और फिसलन वाली जगहों पर संभलकर चलें, ग्रहों का प्रभाव घातक चोट पहुंचाने के फिराक में है. सुख हो या दुख सभी परिस्थितियों में परिवार के साथ रहना होगा, उनसे हर पल को बांटते चलें. 

मिथुन- मिथुन राशि वालों को क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा, ग्रहों का ताप शरीर में अग्नि की मात्रा बढ़ा रहें हैं. हनुमान चालीसा और सूर्यनारायण को जल का अर्घ्य नियमित तौर पर दें. ऑफिस में काम की समीक्षा होगी, तो वहीं मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के नेतृत्व में काम करने का मौका प्राप्त होगा. बड़े व्यापारियों को सलाह है कि वह इस बार सरकारी कामकाज में लापरवाही कतई न करें, और पेंडिंग चल रहा हो तो उसे माह के शुरुआत में ही खत्म कर लें. जो युवा सैन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहें हैं उनको मेहनत में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. सेहत को लेकर अधिक परेशान न हो, यदि आप बीमार भी चल रहे हैं तो समय रहते ठीक हो जाएंगे. पारिवारिक स्थितियां सामान्य रहेंगी.

कर्क- इस माह आपको देवी की उपासना विशेष रूप से करनी होगी, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं को विशेष सम्मान भी देना होगा. विदेशी कंपनियों में नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए समय उपयुक्त चल रहा है, साथ ही 17 तक सरकारी नौकरी में प्रयास करने वालों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. लाभ पाने के लिए आपको किसी जानकार व्यक्ति के सानिध्य में रहना चाहिए, माह मध्य में पैतृक व्यापार में ग्रोथ की प्रबल संभावना है. जो विद्यार्थी छुट्टी पर चल रहें हैं उन्हें इस समय का लाभ लेते हुए अपने रुचिकर काम करने चाहिए. हेल्थ में खानपान पर पैनी निगाह रखें, कोशिश करें की आपका भोजन बहुत अधिक पिसा व चिकनाई युक्त न हो. घर को अपडेट और कंस्ट्रक्शन करने का सही समय है.

सिंह- इस माह कामकाज को लेकर दिमाग सही दिशा में है. खुद को व्यस्त रखते हुए, विवादों में फंसना उचित नहीं होगा. यदि आपने कई कंपनियों में अपना रिज्यूम सबमिट किया है तो इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. माह के दूसरे सप्ताह बॉस के साथ अनबन न हो इस बात का ध्यान रखना होगा. जून में व्यापार से जुड़ी यात्राएं अधिक होंगी, तो वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण लोगों से भेंट की संभावना है जो भविष्य में जाकर व्यापार के लिए कारगर साबित होंगे. टेलरिंग से जुड़े व्यापार भी ग्रोथ की तरफ जाएंगे. 18 तारीख तक खानपान में लिक्विड भोजन अधिक करें, फल और जूस को दिनचर्या में शामिल करें. परिवार के साथ समर वेकेशन में जाने का प्लान बनेगा, यदि घर में बच्चे हैं तो उनके साथ अवश्य जाए.

कन्या- कन्या राशि वालों को जून में सरलता को अपनाना होगा, तो वहीं बोली भाषा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप प्रमोशन की प्रतीक्षा में चल रहें हैं तो कामकाज में हिस्सा लेने के लिए सबसे आगे रहना चाहिए, बॉस की पैनी निगाह आपके कामकाज पर रहने वाली है. व्यापारिक मामलों के लिए माह उत्तम जाने वाला है, खासकर सिविल से संबंधित कारोबार में लाभ मिलने की संभावना है. युवाओं को अनजान व्यक्ति और दूसरों के विवादों में नहीं बोलना है. सेहत को लेकर माह की शुरुआत थोड़ी चिंता जनक हो सकती है, जो मादक पदार्थ का सेवन करते हैं वह बेहद अलर्ट रहें. पिता व पिता तुल्य व्यक्ति का मान सम्मान करें. वह किसी बड़े कार्य का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे सामाजिक पर तौर पुरस्कार प्राप्त होगा.

तुला- इस माह आपको उत्साहित रहना होगा, जितना हो सके अपनों के बीच रहें और ध्यान रहें किसी का दिल न दुखाएं. माह मध्य में आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर हो सकती है, ऐसे में शुरुआत से ही खर्चों पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में बदलाव और नई नौकरी पाने का समय चल रहा है. व्यापारिक मामलों में आपकी प्लानिंग काम आएंगी, ऐसे में आप यदि नए व्यापार की योजना बना रहे हैं या फिर निवेश कर रहें है तो सफलता हाथ लग सकती है. युवा वर्ग मानसिक चिंता से दूर रहें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, इसलिए शारीरिक मेहनत करते रहना है. बड़े से बड़ा रोग दूर होगा. पारिवारिक संपत्ति को लेकर यदि कोई पुराना विवाद है, तो उसे टालना ही ठीक होगा. भाइयों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से हर काम का निपटारा करना चाहिए.

वृश्चिक- यह माह आपके लिए अच्छा रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर भाग दौड़ भी अधिक रहने वाली है. किसी काम के पूरा होने से आप राहत की सांस लेंगे. नयी नौकरी की तलाश करने के लिए जून माह बेहद शुभ रहने वाला है. 20 तारीख के बाद से वरिष्ठों के सानिध्य में समय व्यतीत करें. बड़े व्यापार में निवेश के लिए माह उपयुक्त रहेगा, ग्राहकों की भी आवाजाही आर्थिक लाभ की ओर ले जाएंगी. अनाज के कारोबारियों को सोचा गया मुनाफा न मिलने से निराशा हाथ लग सकती है. युवाओं को क्रोध पर पैनी निगाह रखनी होगी, ध्यान रहें कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून की चपेट में आ जाएं. हेल्थ में इस बार प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी होगी. जीवनसाथी के साथ आपका बेहतर तालमेल मुश्किलों से बाहर ले आएगा. 

धनु- इस माह जहां एक ओर पाठ पूजा बढ़ाने की सलाह है, तो वहीं दूसरी ओर कोई भी काम पेंडिंग न छोड़े. किसी पर निर्भर नहीं रहना है, ऐसा करने से काम भी बिगड़ेगा और उस व्यक्ति पर से भरोसा भी कम होगा. आजीविका के क्षेत्र में आर्थिक ग्रोथ को बढ़ाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे, लेकिन यह सब मेहनत के द्वारा ही मिलने वाला है. भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा, बस खुद के पुरुषार्थ पर भरोसा रखें. होटल रेस्टोरेंट के कारोबारी अच्छा लाभ कमाएंगे, यदि आप कुछ निवेश कर इसे बढ़ाने की सोच रहें हैं तो इस बार सिर्फ प्लानिंग करें. बीमारी छोटी हो या बड़ी उसका खुद से इलाज न करें, समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से मिलें. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें माताएं उनके खानपान में लापरवाही न बरतें.

मकर- इस माह ग्रहों के कांबिनेशन को देखते हुए आपको शांत और मौन रहना होगा. आवश्यकता से अधिक बातचीत में भी रोक लगानी चाहिए. यदि कोई आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आता है तो उनकी क्षमतानुसार ही मदद करें, लेकिन किसी अन्य के कहने पर उधार न दें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों पर कार्यभार अधिक रहेगा, इसलिए खुद को तैयार रखें और कठोर तप कर अपनी विजय का पताका फहराए. किसी कंपनी का सपोर्ट मिलने से आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे, साथ ही खुदरा व्यापारी देशी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करें, निस्संदेह लाभ की उम्मीद है. सेहत को देखते हुए जून में करंट से बचकर रहें, क्योंकि नकारात्मक ग्रह चोट पहुंचाने के फिराक में है. बड़े भाई की उन्नति होगी, हो सकता है उनके कुल में भी वृद्धि हो.

कुम्भ- इस माह कुम्भ राशि वाले खुद को अपडेट करने पर फोकस करें, यदि कई दिनों से कोर्स आदि का प्लान कर रहें हैं तो एडमिशन ले लेना चाहिए. ऑफिस में सभी के साथ भाईचारे का व्यवहार रखना होगा, क्योंकि हो सकता है, किन्हीं बातों को लेकर अहंकार का टकराव हो जाए.  ट्रांसपोर्ट के कारोबार में आर्थिक स्थितियां कुछ कठिन रहेंगी, इसलिए कोई भी बड़ा बदलाव करने से पूर्व प्लानिंग कर लेनी चाहिए. 18 के बाद से युवाओं का दिमाग अधिक सजग रहेगा, तब तक वरिष्ठों के सानिध्य में रहना चाहिए. विद्यार्थियों को पढ़ाई से ब्रेक न लगाते हुए कुछ समय के लिए ही सही लेकिन पुराने चैप्टर को पढ़ते रहना चाहिए. डिहाईड्रेशन से परेशान रहेंगे, ऐसे में बासी भोजन से परहेज करें. गुरु के वचनों का पालन करना होगा.

मीन- इस माह मीन राशि वालों को लाभ तो होगा, लेकिन खर्चों की लिस्ट भी कुछ लम्बी हो सकती है. 17 जून तक शॉपिंग करते समय जेब पूरी तरह खाली नहीं करनी चाहिए. ऑफिस में नियमों का पालन करें, आप अक्सर लेट पहुंचते हैं, तो इस बार ऐसा करने से बचें. मीटिंग के दौरान आपकी बातों को महत्व मिलेगा. व्यापारिक मामलों में माह को दो पक्ष में विभाजित करके देखना होगा, माह का शुरुआत घाटा करा सकता है तो वहीं दूसरी ओर 16 तारीख के बाद से ग्रहों का परिवर्तन बड़े मुनाफे भी देकर जाएगा. युवाओं को अभिभावकों से अनावश्यक जिद नहीं करनी चाहिए, अन्यथा उनके कोप का भाजन सहना पड़ेगा. अस्थमा रोगियों को आराम मिलने की संभावना है, बस लापरवाही से बचें. ननिहाल पक्ष से शुभ सूचना मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top