All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Domestic Flight Fares: क्या अब महंगा हो जाएगा हवाई सफर? IndiGo ने की सरकार से अधिकतम किराये की सीमा बढ़ाने की मांग

indigo

Domestic Flight Fares: इंडिगो की बड़े आकार वाले विमान खरीने की योजना है। इसके लिए ए321एक्सएलआर विमानों (A321XLR Planes) पर गौर किया जा रहा है। इनके वर्ष 2024 तक इंडिगो को मिल जाने की संभावना है। इंडिगो के पास फिलहाल 275 विमानों का बेड़ा है और वे सभी ए320निओस और ए321निओस श्रेणी के विमान हैं जिनमें सिर्फ इकॉनमी क्लास की सीटें ही हैं।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta) ने ईंधन (Fuel) की बढ़ती कीमतों को ‘वास्तविक समस्या’ बताते हुए सरकार से घरेलू उड़ानों के किराये (Domestic Flight Fares) की अधिकतम सीमा बढ़ाने पर विचार करने का अनुरोध किया है। दत्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय (ministry of civil aviation) को घरेलू उड़ानों के किराये पर लगाई गई अधिकतम सीमा को अब बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में विमान ईंधन के दामों में आई तेजी को देखते हुए मंत्रालय को इस बारे में विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंIndian Railways: रेल मंत्री का यह ऐलान सुन गदगद हुए मुसाफ‍िर, सुनकर लोग बोले; आपने तो द‍िल जीत ल‍िया

साल 2020 में तय की थी सीमा

सरकार ने वर्ष 2020 में सख्त लॉकडाउन के बाद विमानन क्षेत्र को परिचालन की अनुमति देते समय किराये की अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा तय कर दी थी। इंडिगो अब इसी सीमा को बढ़ाने की मांग कर रही है।

इन जगहों पर सेवाओं का विस्तार करेगी एयरलाइन

साथ ही दत्ता ने कहा कि इंडिगो अपनी सेवाओं का विस्तार यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया तक करना चाहती है और इसके मद्देनजर वह कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बिजनेस क्लास (business class) भी शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें Train Cancel List: रेलवे ने आज 187 ट्रेनों को किया रद्द, 10 ट्रेनें डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

बड़े विमान खरीदने की है योजना
उन्होंने कहा कि इंडिगो की बड़े आकार वाले विमान खरीने की योजना है। इसके लिए ए321एक्सएलआर विमानों (A321XLR Planes) पर गौर किया जा रहा है। इनके वर्ष 2024 तक इंडिगो को मिल जाने की संभावना है। इंडिगो के पास फिलहाल 275 विमानों का बेड़ा है और वे सभी ए320निओस और ए321निओस श्रेणी के विमान हैं जिनमें सिर्फ इकॉनमी क्लास की सीटें ही हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top