All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेल मंत्री का यह ऐलान सुन गदगद हुए मुसाफ‍िर, सुनकर लोग बोले; आपने तो द‍िल जीत ल‍िया

Indian Railways: अक्‍सर ट्रेन से यात्रा करने वालों लोगों के ल‍िए खुशखबरी है. सरकार की तरफ से मार्च तक देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्‍लान है. इसके अलावा प‍िछले द‍िनों रेल मंत्री ने खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की बात कही थी.

Indian Railways : अक्‍सर रेल से सफर करने वालों यात्र‍ियों के ल‍िए यह खबर बेहद काम की है. भारतीय रेलवे लगातार पैसेंजर की सुव‍िधाओं पर ध्‍यान दे रही है. प‍िछले द‍िनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की बात कही. खजुराहो में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने बताया था क‍ि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हुए हैं.

ये भी पढ़ें Train Cancel List: रेलवे ने आज 187 ट्रेनों को किया रद्द, 10 ट्रेनें डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

75 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने का प्‍लान

आपको बता दें सरकार देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के ल‍िए तेजी से काम कर रही है. इसके ल‍िए इंटीग्रल , चेन्‍नई (ICF Chennai) में तेजी से काम चल रहा है. यहां पर 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्‍शन क‍िया जा रहा है. नई ट्रेनें पुराने मॉडल की तुलना में ज्‍यादा एडवांस होंगी. इनमें यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए पहले से ज्‍यारा सुव‍िधाएं दी गई हैं.

अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन होने की उम्‍मीद

खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन पर अपडेट देते हुए रेल मंत्री ने बताया था क‍ि इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा. तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी. आपको बता दें वंदेभारत आरामदायक फुल एसी चेयरकार वाली ट्रेन है. इसके खास फीचर्स में यूरोप‍ियन स्टाइल की सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइट्स, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट-एंट्री दरवाजे, मिनी पैंट्री ढेरों खूबियां हैं.

ये भी पढ़ेंझटका! इस साल बढ़ता जाएगा EMI का बोझ, ताबड़तोड़ रेपो रेट बढ़ाने के मूड में दिख रहा है रिजर्व बैंक, कितनी होगी बढ़ोतरी?

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस स्‍टेशन को वर्ल्‍ड लेवल के तौर पर व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा. वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट योजना को भी विस्तार दिया जा रहा है. इसके पीछे स्थानीय उत्पादों को स्टेशनों के जरिए बाजार दिया जा सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top