RBSE 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की ओर से बीते पांच वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची नहीं जारी की जाती है। जबकि अन्य सभी राज्य अपने यहां टॉपर्स की घोषणा करते हैं।
RBSE 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से बुधवार, 01 जून को 2021-22 की कक्षा 12वीं बोर्ड साइंस और कॉमर्स संकाय की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। साइंस स्ट्रीम के 96.53 फीसदी वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। जिन छात्रों ने अब तक अपना परिणाम जारी नहीं किया है, वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अब भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल भी राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के परिणाम के साथ टॉपर लिस्ट/मेरिट सूची नहीं जारी की है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों राजस्थान बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा के परिणाम के साथ मेरिट सूची और टॉपर लिस्ट नहीं जारी करता..
RBSE 12th Result 2022: पांच सालों से जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से बीते पांच वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची नहीं जारी की जाती है। जबकि अन्य सभी राज्य अपने यहां टॉपर्स की घोषणा करते हैं। साल 2021 में परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। वहीं, साल 2020 में भी बोर्ड ने कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया था।
RBSE 12th Result 2022: 2017 में लिया गया फैसला
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने साल 2017 में इस बात का फैसला किया था कि अब बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर्स मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। बोर्ड ने इसके पीछे का कारण छात्रों के ऊपर दवाब का बढ़ना बताया था। कई बार छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं होते हैं। इसके बाद छात्र कॉपी रिचेकिंग के लिए आवेदन करते हैं। अगर उनके अंकों में बदलाव होता है तो फिर मेरिट सूची भी स्थायी नहीं होती। इन्हीं सब समस्याओ से बचने के लिए बोर्ड ने मेरिट सूची न जारी करने का फैसला किया था।
RBSE 12th Result 2022: सबसे अधिक अंक पाने वालों का होता है सम्मान
छात्रों की ओर से कॉपी रिचेकिंग के लिए आवेदन करने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को चेक कर के पूरी प्रक्रिया समाप्त की जाती है। इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अंतिम रूप से टॉप-3 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है।