All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD Rates Hike: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! FD पर मिलेगा अब ज्यादा रिटर्न

rupee

Bank FD Rates Hike: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में आप इंडियन बैंक के ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

Indian Bank FD Rates Hike: रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले महीने ही रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की थी. इस फैसले के बाद से ही सरकारी (Public Sector Banks) और प्राइवेट बैंक (Private Sector Banks) लगातार अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) को बढ़ा रहे हैं. अब देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है.

ये भी पढ़ें– Rupee Opening: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत, 77.47 रुपये प्रति डॉलर पर खुला

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर ब्याज दरों (Indian Bank FD Rate of Interest) को बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में आप इंडियन बैंक के ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में छपी जानकारी के मुताबिक यह नई ब्याज दरें 1 जून, 2022 से लागू कर दी गई हैं.

यहां जानें बैंक का लेटेस्ट रेट ऑफ इंटरेस्ट (2 करोड़ से कम राशि पर)-

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: 51 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी भी हो गई महंगी, जानिए आज के रेट्स

  • 7 से 15 दिन तक-2.80 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन तक-2.80 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन तक-3.00 (0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 46 दिन से 90 दिन तक-3.25 प्रतिशत
  • 91 दिन से 120 दिन तक-3.50 (0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 121 दिन से 180 दिन तक- 3.75 प्रतिशत (0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 181 दिन से 9 महीने से कम-4 प्रतिशत
  • 9 महीने से लेकर 1 साल से कम तक-4.40 प्रतिशत
  • 1 साल की एफडी-5.10 प्रतिशत (0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 1 साल से लेकर 2 साल तक-5.20 प्रतिशत (0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 2 से 3 साल तक-5.25 प्रतिशत (0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी)
  • 3 से 5 साल तक-5.35 प्रतिशत (0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  • 5 साल से ऊपर की एफडी-5.35 प्रतिशत (0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी)

सीनियर सिटीजन को मिल रहा ज्यादा फायदा
आपको बता दें कि इंडियन बैंक ने यह जानकारी दी है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को एफडी की ब्याज दरों पर बड़ा लाभ दे रहा है. बैंक 10 करोड़ तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को करीब 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह नियम एफडी, मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट स्कीम और शॉर्ट टर्म डिपॉजिट स्कीम तीनों तरह की स्कीम पर लागू होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top