All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

House Demand: कोरोना के बाद घर खरीदने वालों की संख्या में आई तेजी, 32 फीसदी बढ़ी एनारॉक की आमदनी

home_loan

Anarock’s Income Hike: संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी में 32 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 402 करोड़ पर पहुंच गई है.

Anarock’s Income: कोरोना काल के बाद घर खरीदने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, जिसका सीधा फायदा एनारॉक को मिला है. संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी में 32 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 402 करोड़ पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें– RBI की समीक्षा बैठक पर निर्भर होगी शेयर बाजार की दिशा, जानिए मार्केट पर कितना होगा वैश्विक कारकों का असर

दूसरी लहर के बाद बढ़ी घरों की मांग
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बीते वर्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद घरों की मांग में तेजी से कंपनी की आय बढ़ी है.

2017 में हुई थी स्थापना
एनारॉक को अनुज पुरी ने अप्रैल, 2017 में स्थापित किया था. यह भारत में अग्रणी आवास ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापना से पहले पुरी ने एक ग्लोबल संपत्ति सलाहकार कंपनी में चेयरमैन और भारत के प्रमुख के रूप में 10 साल तक काम किया था.

बढ़ा कंपनी का राजस्व

यह भी पढ़ें–:UPI Payment: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पेमेंट फेल होने पर मिलेगा तत्काल समाधान


पुरी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी ने महामारी के बावजूद राजस्व में मजबूत वृद्धि हासिल की है. उन्होंने कहा, “पिछले वित्त वर्ष के दौरान हमारा राजस्व बढ़कर 402 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान यह आंकड़ा 305 करोड़ रुपये रहा था.”

सस्ते होम लोन की वजह से घर खरीदना हुआ आसान
पुरी ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूती होने से कंपनी को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘रियल एस्टेट ग्राहकों का भरोसा तेजी से लौट रहा है. हमें अपने ग्राहकों, लोगों, शेयरधारकों के वापस लौटने से यह निश्चित लक्ष्य प्राप्त हुआ है.’’ पुरी ने कहा कि पिछले पांच-सात साल के दौरान स्थिर आवास कीमतों, सस्ते होम लोन की वजह से घर खरीदना आसान हुआ है.

बड़े घरों की बढ़ी मांग
उन्होंने कहा, ‘‘महामारी से संबंधित प्रतिबंध के चलते ज्यादातर लोगों के घर से काम करने और पढ़ाई करने से बड़े घरों की मांग बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कार्यालय और खुदरा स्थलों के लिए भी मांग में सुधार हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top