RBI MPC Meet: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगले हफ्ते एमपीसी की बैठक होने वाली है. इस बार की बैठक में भी आरबीआई रेपो रेट्स में इजाफा कर सकता है.
RBI MPC Meet: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगले हफ्ते एमपीसी की बैठक होने वाली है. इस बार की बैठक में भी आरबीआई रेपो रेट्स में इजाफा कर सकता है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाली मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक में दरों में 0.40 फीसदी की एक और बढ़ोतरी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे 5 जून से करने जा रहा ये बड़ा काम, ट्रेन में मिलेगी आसानी से सीट, जल्दी जानें क्या है प्लान?
कब हो सकती है अगली बैठक?
आपको बता दें अगली बैठक 6 जून से 8 जून को हो सकती है. 6 जून 2022 से आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की 3 दिनों की बैठक शुरू होगी. और 8 जून को मॉनिटरी पॉलिसी में लिए निर्णय का ऐलान किया जाएगा.
4 मई को हुई थी आखिरी बैठक
आपको बता दें आरबीआई ने 4 मई को मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद अचानक रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.40 फीसदी और कैश रिजर्व रेशियो (Cash Reserve Ratio) को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4 फीसदी से 4.50 फीसदी कर दिया. हालांकि सीआरआर (CRR) में बढ़ोतरी 21 मई से लागू होने जा रहा है. जिसके बाद बैंकों सिस्टम में मौजूद नगदी में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें– कई विदेशी कंपनियां भारत में विस्तार की इच्छुक, जताई है निवेश की इच्छा
लोन की दरों में हो गया इजाफा
आरबीआई की ओर से 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाए गए रेपो रेट्स के बाद से लगातार सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने होम लोन से लेकर सभी तरह के लोन की दरों में इजाफा कर दिया.
आगे और महंगी होगी EMI
आपको बता दें जो कस्टमर पहले से लोन ले चुके हैं उनकी ईएमआई महंगी होती जा रही है और ईएमआई महंगे होने का सिलसिला जून की बैठक के बाद भी रुकने वाला नहीं है. जून में आरबीआई फिर से रेपों रेट्स में इजाफा करेगा, जिसके बाद आपकी ईएमआई और भी ज्यादा महंगी हो जाएगी.