All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Tunnel In Delhi: दिल्ली की एक सुरंग से यूपी-हरियाणा के लोगों का भी सफर होगा आसान, पीएम मोदी जल्द देंगे सौगात

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोगों को यह खबर राहत देने वाली है कि इस माह के अंत तक लोगों को आइटीओ के जाम से काफी हद तक राहत मिल सकेगी। लोक निर्माण विभाग ने प्रगति मैदान सुरंग सड़क, मथुरा रोड सिग्नल फ्री योजना का काम पूरा कर लिया है।

सुरंग सड़क के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार है।लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सुरंग सड़का का उद्घाटन करने के लिए आइटीपीओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा है। समय मिलने पर इस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। उनकी ओर से सुरंग सड़क का काम पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ेWheat Export: मोदी सरकार के एक फैसले से दुनियाभर में महंगा हुआ गेहूं-चावल, कीमतों में आया भारी उछाल

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना के बारे में कोई भी जानकारी आइटीपीओ की ओर से दी जाएगी। मगर यह तय है कि सुरंग सड़क का काम पूरा हो गया है। इसके आसपास के इलाके को सुंदर बनाने की बात है तो इसे बाद में भी पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट अंडरपास और भैरों मार्ग रिंग रोड टी-प्वाइंट अंडरपास का काम पूरा होने में अभी कुछ समय लग सकता है। इन दोनों अंडरपास को छोड़कर उद्घाटन कर दिया जाएगा।

बता दें कि सुरंग सड़क के शुरू होने से अशोक रोड, कनाट प्लेस, इंडिया गेट, मंडी हाउस की ओर से यमुनापार की ओर आने जाने वाले तमाम लोग आइटीओ नहीं आएंगे। ये लोग 1200 मीटर लंबी इस सुरंग का इस्तेमाल करते हुए आवागमन करेंगे।

दरअसल, मथुरा रोड भैरों मार्ग टी-प्वाइंट और भैरों मार्ग-रिंग रोड की लालबत्ती हट जाने से लोग भैरों मार्ग का इस्तेमाल करेंगे और रिंग रोड पर बगैर रोक टोक सीधे निकल जाएंगे। मथुरा रोड के सिग्नल फ्री हो जाने से आइटीओ से दक्षिणी दिल्ली की ओर आना जाना और आसान हो जाएगा।

इन योजनाओं पर हो रहा है काम

सुरंग सड़क योजना : सुबह व शाम को व्यस्त समय में लोग इंडिया गेट से ¨रग रोड पर या फिर रिंग रोड से इंडिया गेट की तरफ आने-जाने में एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी तय करने के लिए 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक जाम में जूझते हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग प्रगति मैदान के नीचे से सुरंग सड़क का निर्माण कर रहा है। इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड से आकर लोग इस सुरंग के माध्यम से सीधे इंडिया गेट की ओर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेCancelled Trains: सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने आज 200 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले रूट्स

सिग्नल फ्री मथुरा रोड : मथुरा रोड को जाम मुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी इस मार्ग को आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक करीब तीन किलोमीटर भाग को सिग्नल फ्री किए जाने की योजना पर काम कर रहा है। इस मार्ग पर छह लालबत्तियां हटाई जानी हैं। इसके लिए चार भूमिगत यू-टर्न बनाए जा रहे हैं। इसका भी करीब पूरा हो चुका है।पहले यह कार्य 31 मार्च 2020 और बाद में 31 मार्च 2021, 31 मार्च 2022 तक पूरा होना था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top