All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

New Maruti Brezza: इस दिन धूम मचाने आ रही नई ब्रेजा, पुरानी के मुकाबले हैं धांसू फीचर्स

Maruti Brezza

Maruti Suzuki Vitara Brezza Features: मारुति सुजुकी 30 जून को देश में नई विटारा ब्रेजा लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कार की यूनिटों ने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है.

नई ब्रेजा में अधिक खुबियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का इंतजार ग्राहकों को काफी समय से है. इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लगभग मिल चुकी है, लेकिन अगर पुरानी ब्रेजा से तुलना की जाए तो दोनों के फीचर्स में काफी अंतर है. नई ब्रेजा में पुरानी के मुकाबले कई एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं.

दिए गए हैं नए फीचर्स

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें डिजाइन की गई ग्रिल, ट्विन सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, नया फॉगलैंप और 3डी एलईडी टेललैंप मिलेंगे.

पुरानी से है बेहतर

नई ब्रेजा में काफी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Android Auto, Apple CarPlay सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक के साथ एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360 कैमरा भी हो सकता है. वहीं, इसमें वायरलैस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेडअप डिस्प्ले, नया इंस्टुमेंट क्लस्टर, नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी खुफिया भी देखने को मिल सकती हैं.

मिल सकता है CNG ऑप्शन

नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में अपडेटेड 1.5-लीटर 4 सिलिंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यह 103bhp की पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश किया जा सकता है.संभावना है कि नई ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top