All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Car Loan: अगर कर रहे हैं लोन पर कार खरीदने की तैयारी तो तुरंत पढ़ें ये खबर, होगा फयादा ही फायदा

loan

Car Loan Best Tips: इस खबर को पढ़कर कार लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो नहीं होगा लोन रिजेक्ट. कर्ज देने वाली कंपनी या बैंक आपको तुरंत दे देगा लोन.

Car Funding Tips: अपनी ड्रीम कार की सवारी के लिए कार लोन (Car Loan) प्‍लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए. आज के समय में कार लोन लेना आसान है. कस्‍टमर की जरूरत, इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी (Income and Repayment Capacity ) देखकर बैंक आसानी से कार के लिए फंडिंग (Funding) कर देते हैं. कार लोन लेने से पहले अगर कस्‍टमर खुद ही इन जरूरी बातों का ध्‍यान रखें, तो उसे न केवल बेहतर डील मिल सकेगी, बल्कि बिना परेशानी के लोन मिल अप्रूव और डिस्‍बर्स हो जाएगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्‍स के बारें में.

ये भी पढ़ेंMultibagger Return: टेंशन फ्री पेंशन प्लान की बेहतरीन निवेश प्लानिंग है NPS, जानें शानदार रिटर्न वाले ये फंड

कार लोन आज के समय में हर किसी के लिए उपलब्‍ध है. ध्‍यान देने वाली बात यह है कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत असल में कितनी है. क्‍या आप कार लोन आसानी से मैनेज कर सकते हैं और अपनी आमदनी के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे. हमेशा अपने बजट और खर्चों के आधार पर कार को चुनें. इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा. वहीं, आप आसानी से ईएमआई (EMI) भी चुका सकेंगे.

रीपेमेंट टेन्योर जरूर देखें

कार लोन लेते समय यह ध्‍यान रखें के लोन रीपेमेंट टेन्‍योर कितना है. कार लोन के लिए बजट प्‍लान करते समय में लोन टेन्‍योर काफी अहम होता है. ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर की मदद से आप आसानी से यह जान सकते हैं. इससे आपको लोन के लिए अप्‍लाई करने का बेहतर ऑप्‍शन मिल सकेगा.

लोन के लिए एक जरूरी बात एलिजिबिलिटी (Loan Eligibility) को लेकर है. यानी, बैंक से लोन लेने की क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं या नहीं, यह जरूर चेक कर लें. कई बैंक प्री-ओन्‍ड कारों यानी सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते हैं. लोन अप्‍लाई करने से पहले हमेशा बैंक से बेस्‍ट डील के बारे में बात करें.

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए गुड न्यूज़, खरीफ की MSP में 5-20% तक बढ़ोतरी को मंजूरी: सूत्र

यदि आप किसी भी लोन के अप्‍लाई कर रहे हैं, अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, तो बैंक का आप पर भरोसा ज्‍यादा मजबूत होगा. जिस कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा रहता है तो बैंक जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट झट से अप्रूव कर सकता है. इसके अलावा, कस्‍टमर कई तरह के डॉक्‍यूमेंट देने से भी बच जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top