Gold price today, 8 June 2022: सोने के भावों में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है. सोने के भावों में गिरावट मांग में कमी की वजह से आई है. साथ ही, ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव भी बना हुआ है. वहीं, आज चांदी में निचले स्तरों से सुधार आया है.
ये भी पढ़ें– RBI New Policy: अब बिना OTP के ही Debit-Credit कार्ड से कर सकेंगे 15,000 रुपये तक का भुगतान
Gold price today, 8 June 2022: लगातार तीन दिनों से सोने के भावों में गिरावट देखी जा रही है. सोने में गिरावट मांग में कमी की वजह से आई है. वहीं, पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज चांदी में निचले स्तरों से सुधार देखा जा रहा है. चांदी में सुधार निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से आई है. एमसीएक्स सोना अगस्त वायदा 0.07 फीसदी यानी 36 रुपये की गिरावट के साथ 50,932 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि चांदी जुलाई वायदा 01.2 फीसदी यानी 75 रुपये की तेजी के साथ 62,318 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, मंगलवार को सोना अगस्त वायदा 50,968 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी जुलाई वायदा 62,243 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.
प्रमुख भारतीय शहरों में सोने-चांदी के दाम
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-
ये भी पढ़ें– इस समय ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री नहीं बैठ सकता, TTE टिकट भी नहीं कर सकता है चेक, जानिए – क्या हैं नियम?
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 62,100 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 62,100 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 62,100 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.