All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways Update: आज रेलवे ने कुल 168 ट्रेनें को किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट!

IRCTC Cancelled Trains Today List: 8 जून 2022 को रेलवे ने कुल 168 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 168 ट्रेनों को रद्द करने पीछे अलग-अलग कारण है.

Train Cancelled List of 8 June 2022: हर दिन रेलवे लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) तक पहुंचाता है. ऐसे में देश के आम लोगों के लिए रेलवे को लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. लेकिन, कई बार रेलवे को अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को रद्द (Cancel Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या डायवर्ट (Divert Train List)करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो सबसे पहले आज के रद्द, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़ें- PolicyBazaar Share: बिकवाली की मार झेल रहे पॉलिसी बाजार के शेयर में 15% तक की गिरावट, जानें क्या है वजह

ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे-पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं लेकिन, सबसे मुख्य कारण होता है रेल की पटरियों की मरम्मत. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से होकर गुजरती हैं. ऐसे में इन पटरियों की समय-समय पर मरम्मत करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही खराब मौसम के कारण जैसे तूफान, सुनामी की स्थिति में भी ट्रेन को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है.

रेलवे ने 8 जून 2022 को किया 168 ट्रेनों को रद्द
आज रेलवे ने कुल 168 ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं कुल 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 01402, 03298, 04133, 06921,11464, 12024, 12553, 12555, 12566, 14086, 17650, 19038, 22601, 22638 और 22945  शामिल है. वहीं कुल 6 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 12649, 12649, 12649, 18021, 18021 और 22199 ट्रेन शामिल है. तो चलिए जानते हैं आज के रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में-

ये भी पढ़ेंBank Holidays: बैंक में कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटाएं, 11 से 15 जून तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-

  • रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top