ईपीएफ खाते (EPF Account) के लिए यूएएन (EPF UAN) बहुत जरूरी है. यह ईपीएफ अकाउंट को मैनेज करने में बहुत काम आता है. ईपीएफओ ऑनलाइन यूएएन जनरेट और एक्टिवेट करने की सुविधा देता है. इसे आसानी से घर बैठे जनरेट किया जा सकता है.
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्यों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है. ईपीएफ खाते को मैनेज करने में यूएएन बहुत काम आता है. 20 से अधिक कर्मचारियों वाली सभी कंपनियों को अपने कर्मचारियों का ईपीएफ खाता (EPF Account) खुलवाना अनिवार्य है. कंपनी कर्मचारियों का यूएएन भी जरनेट कर सकती है. यह काम ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्यम से होता है. कर्मचारी स्वयं भी ऑनलाइन ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर अपना यूएएन जरनेट और एक्टिवेट कर सकता है.
12 अंकों का UAN कर्मचारी के बहुत का आता है. इससे कर्मचारी अपने ईपीएफ खाते की पूरी जानकारी ले सकता है. यूएएन की मदद से ही कर्मचारी ईपीएफ खाते की पासबुक प्राप्त कर सकता है और अपने खातें का बैलेंस भी कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन देख सकता है. इसके अलावा यूएएन की मदद से ही कर्मचारी अपने पीएफ अमाउंट को पुराने अकाउंट से नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है. इसकी मदद से कर्मचारी ईपीएफ से आंशिक पूंजी निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Bank Strike: 5-डे वीक की मांग को लेकर 27 जून को हड़ताल करेंगे कर्मचारी, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
UAN जनरेट करने का यह है तरीका
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ‘डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट’ पर क्लिक करें.
- अब अपने आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें.
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- “क्या आप किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं” के लिए ‘हां’ चुनें.
- फिर ड्रॉप डाउन मैन्यू से एंप्लॉयमेंट कैटेगरी का चयन करें (अगर आप इस कैटेगरी में EPFO के तहत आने वाले “संस्था/कंपनी/कारखाने” का विकल्प चुनते हैं, तो, सिस्टम आपसे PF कोड नंबर मांगेगा, अगर आपने इसे नहीं चुना तो फिर आपसे संस्थान की डिटेल डालने को कहा जाएगा).
- कंपनी को ज्वाइन करने की तारीख और आईडेंटिटी प्रूफ के विकल्पों में से एक विकल्प चुनकर आईडेंटिटी प्रूफ अपलोड करें.
- अपना आधार या वर्चुअल आईडी नंबर डालें.
- जेनेरेट OTP पर क्लिक करें और फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें. UIDAI से आपकी जानकारी को वैलिडेट किया जाएगा.
- इसके बाद ‘Register’ बटन पर क्लिक करें. आपका UAN जेनेरट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें– Indian Railways: चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर मिलेगा रिफंड! IRCTC ने बताया तरीका
ऐसे करें एक्टिवेट
UAN जरनेट होने के बाद आपको इस EPFO की वेबसाइट पर जाकर एक्विट करना होगा. इसके बाद ही आप EFP से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘Member Portal’ में जाकर ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें.
- अपने आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड के साथ अपना UAN नंबर एंटर करें.
- ‘Get authority pin ’ पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
- अब आप अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग कर अपने EPF खाते में लॉगिन कर सकते हैं.