All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund: जानिए शेयर बाजार की उथल-पुथल में कौन से म्यूचुअल फंड दे सकते हैं बेहतर रिटर्न?

Mutual Fund Investment: रिकॉर्ड कहता है कि मौजूदा मंदी यानी बेयर मार्केट शेयरों को खरीदने का अच्छा समय है. सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश न करने वाले लोग लार्ज-कैप फंड में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

Investment in Mutual Fund: भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) ने हाल ही में निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) को 16,000 के अहम स्तर से नीचे जाते देखा है. इसका मतलब यह हुआ कि बाजार अपने ऑल टाइम हाई 18,604 से 14.5 पर्सेंट की गिरावट देख चुका है. अगर इतिहास पर नजर डालें, तो मौजूदा मंदी यानी बेयर मार्केट शेयरों को खरीदने का अच्छा समय है. विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक मजबूती के मामले में भारत मध्यम से लंबी अवधि में दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में दिखाई देता है. सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश नहीं करने वाले निवेशक लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Stock Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 55300 के पार, Nifty 16500 के करीब बंद

मौजूदा हालात में बढ़ती महंगाई और कमोडिटी की ऊंची कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जब केंद्रीय बैंक दरें बढ़ा रहे हैं, तो निवेशक लार्ज-कैप शेयरों को पसंद करते हैं. ​केंद्रीय बैंकों की सख्ती के कारण बाजार में दरें बढ़ने और कम लिक्विडिटी के कारण कंपनियों को अधिका ब्याज लागत और कम रेवेन्यू का सामना करना पड़ता है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां दरें बढ़ने और कम लिक्विडिटी से सबसे अधिक प्रभावित होतीं हैं, क्योंकि उनके पास बढ़ी हुई लागत को एडजस्ट करने की क्षमता बहुत कम होती है.

इन फंडों में निवेश की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि रिस्क लेने वाले निवेशक लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड का चयन कर सकते हैं. रिपोर्ट में मध्यम रिस्क लेने वाले निवेशकों को लार्ज-कैप कैटगरी में केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड का सुझाव दिया गया है. वहीं, थोड़ा अधिक रिस्क लेने वाले निवेशक वैल्यू फंड कैटेगरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ेंABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 59 लाख लोगों को मिला लाभ, जानें सभी डिटेल्स

ये रहा रिटर्न का लेखा जोखा

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड में एक महीने में -2.6 पर्सेंट, 3 महीने में -0.82 पर्सेंट, 6 महीने में 6.1 पर्सेंट, 1 साल में 3.04 पर्सेंट, 3 साल में 14.41 पर्सेंट, 5 साल में 12.97 पर्सेंट, 7 साल में 12.46 पर्सेंट और 10 साल में 14.64 पर्सेंट रिटर्न दिया है. वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने 1 महीने में -1.99 पर्सेंट, 3 महीने में 1.6 पर्सेंट, 6 महीने में 3.88 पर्सेंट, 1 साल में 16.67 पर्सेंट, 3 साल में 18.79 पर्सेंट, 5 साल में 12.94 पर्सेंट, 7 साल में 11.92 पर्सेंट और 10 साल में 18.15 पर्सेंट रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top