Nirjala Ekadashi 2022 Date: इस बार निर्जला एकादशी व्रत 10 जून को रखा जाएगा. हालांकि एकादशी तिथि 10 और 11 जून दोनों दिन है.
Nirjala Ekadashi 2022 Date, Puja Vidhi: निर्जला एकादशी व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से बाकी सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है, परन्तु इस बार एकादशी तिथि 10 और 11 जून दोनों दिन है एवं द्वादशी तिथि का लोप हो रहा है. ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत कब रखा जायेगा. इसमें भ्रम बना हुआ है. आइये जानें ज्योतिषविद क्या कहा रहे हैं?
निर्जला एकादशी व्रत की सही तिथि (Nirjala Ekadashi 2022 Exact Date in India)
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 10 जून 2022 शुक्रवार को प्रात: 7.27 बजे से प्रारंभ होगी. वहीं ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी प्रात: 5.46 बजे तक समाप्त हो रही है. इसके पश्चात द्वादशी रात्रि 3.24 बजे तक तदोपरांत त्रयोदशी. ऐसे में द्वादशी तिथि का क्षय हो रहा है. ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा. हालांकि कुछ ज्योतिषविद कहते हैं कि निर्जला एकादशी का व्रत दोनों दिन एकादशी तिथि होने के कारण व्रत दोनों दिन रखा जा सकेगा.
निर्जला एकादशी व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों के अनुसार, एकादशी तिथि का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.