Pakistan vs West Indies: पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बाबर ने मैच के बाद भी फैंस का दिल जीत लिया. मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
West Indies tour of Pakistan: बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (babar azam) ने इतिहास रचते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर बाबर आजम बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किंग कोहली ने 17वीं पारी में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन बनाए थे. हालांकि, बाबर आजम ने अपनी 13वीं ही पारी में कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बाबर ने जीता फैंस का दिल
पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बाबर ने मैच के बाद भी फैंस का दिल जीत लिया. मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और बाबर की जमकर तारीफ हो रही है. आजम को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन उन्होंने यह अवॉर्ड खुशदिल शाह को दे दिया.
शाह ने खेली तूफानी पारी
अवॉर्ड प्रजेंटेटर ने मैन ऑफ द मैच चुने गए बाबर को गेंद में साइन करने को कहा था, लेकिन वह माइक के पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड खुशदिल शाह को देना चाहते हैं. खुशदिल शाह ने मुकाबले के अंत में तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 23 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 41 रन जड़े.
पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे
बाबर आजम (babar azam) के रिकॉर्ड 17वें शतक की बदौलत पाकिस्तान (pakistan) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले वनडे में पांच विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर ने 103, इमाम उल हक ने 65 और रिजवान ने 59 रनों की पारी खेली. अंत में खुशदिल शाह की 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी सबसे महत्वपूर्ण रही.