All for Joomla All for Webmasters
बिहार

राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश कुमार के नाम पर बिहार में सियासी गर्माहट, बयानबाजी तेज

Presidential Election: नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उमीदवार बनाए जाने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश बहुत बड़ा है और यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कोई ऐसा पद नहीं है जिसके लिए लाखों योग्य दावेदार नहीं हैं. वहीं राजद के मनोज जा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीएम नीतीश राष्ट्रपति बनें, मगर इसमें किंतु और परंतु बहुत है.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर बिहार की सियासत में भी काफी बयानबाजियां हो रही हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता व बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होने में कोई आश्चर्य की बात नहीं है. सीएम नीतीश का लंबा राजनीतिक-सामाजिक जीवन का अनुभव रहा है और उनके नाम पर बात होने में कोई खराबी नहीं है.

मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश बहुत बड़ा है और यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कोई ऐसा पद नहीं है जिसके लिए लाखों योग्य दावेदार नहीं हैं. नीतीश कुमार अनुभवी हैं और उनका लंबा जीवन सामाजिक और राजनीतिक जीवन बीता है, उनके नाम की चर्चा हो रही है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कांग्रेस और राजद के नीतीश कुमार के नाम पर सहमति की बात पर मंत्री ने कहा कि इनकी हर बात राजनीतिक होती है.

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन हमेशा देशहित में फैसले करता है और इस बार भी जो देशहित में सर्वोत्तम होगा वही तय होगा. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के लिए अनेक नाम हैं; जो भी एनडीए तय करेगा गठबंधन के सहयोगी इसका समर्थन करेंगे, लेकिन निर्णय सामूहिक होगा. किसी एक नाम पर कोई दावा नहीं कर सकता है. मंत्री ने यह भी कहा कि सर्वदलीय सहमति भी बन सकती है.

बता दें कि इससे पहले जदयू नेता व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि पूरे देश मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे कोई नेता नहीं हैं, लेकिन अभी इस तरह की कोई बात नहीं है. बता दें कि बिहार सरकार के ही एक अन्य मंत्री ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की मांग सार्वजनिक तौर पर रखी थी. उन्होंने कहा था कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए.

इसी मुद्दे पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारी ख्वाहिश है बिहार का कोई भी हो, व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है. राजेंद्र बाबू के बाद उस पद पर अगर कोई होता है तो राष्ट्रीय जनता दल के लिए खुशी की बात होगी. लेकिन, हमने तो यह खुशी हासिल करने की कोशिश पिछले चुनाव में भी की थी तब इन लोगों ने कोई दूसरा निर्णय लिया था. आरजेडी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि  बिहार से कोई उम्मीदवार हो; मगर उसके आगे किंतु,  परंतु और अगर बहुत हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाए जाने के लिए श्रवण कुमार के बयान पर कहा कि  इसको कौन नकार सकता है ? नीतीश जी में क्षमता की कोई कमी नहीं है. बिहार का कोई भी व्यक्ति देश का राष्ट्रपति बने, प्रधानमंत्री बने तो हमेशा खुशी होगी, लेकिन इसका निश्चित उत्तर केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही दे सकते हैं या फिर बीजेपी दे सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top