All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Etah News: गंगा दशहरे के मौके पर एटा की जेल में आयोजित हुआ ‘सुंदरकांड’ का पाठ, भक्तिमय माहौल में डूबे 300 बंदी

गंगा दशहरे के मौके पर एटा की जेल में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, इस दौरान जनपद कारागार मे बंद लगभग 300 बंदी भक्तिमय माहौल का आनंद उठाते नजर आए.

एटा: उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार पार्ट-2 में अब कारागार भी धार्मिक रंग मे रंगने लगे हैं. जेल मंत्री के निर्देश पर जेलों में हिन्दू धर्म से सम्बंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एटा जनपद कारागार मे गंगा दशहरा के पर्व पर जेल परिसर में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनपद कारागार में बंद लगभग 300 बंदियों ने सुन्दर कांड में भाग लिया और खुद भी सुन्दर कांड का पाठ किया.  

सुंदरकांड के पाठ के दौरान एटा जेल का माहौल हुआ भक्तिमय
बता दें कि गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद कारागार एटा में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया था. इस मौके पर एटा जिला जेल के अधीक्षक अमित चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद जेल के अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों ने रामायण के सुन्दर कांड का पाठ किया. सुन्दर कांड के पाठ के दौरान एटा जेल का माहौल भक्तिमय दिखाई दिया. बंदी और जेल के अधिकारी पूरी तरह से भक्ति भावना मे डूबे दिखाई दिए. सुन्दर कांड की समाप्ति पर जेल मे बंद सभी बंदियों को मीठा शरबत भी वितरित किया गया. इस अवसर पर जेल मे बंदियों से मुलाक़ात करने को आने वाले लोगों को भी मीठा सरबत पेश  किया गया. इस अवसर पर एटा जनपद कारागार का वातावरण एकदम धार्मिक हो गया था. बंदियों ने कुछ समय तक सब कुछ भूलाकर सुन्दर कांड का पाठ किया जिससे उनके मन को भी शांति मिली और धार्मिक भावना का संचार हुआ..

जेल मंत्री ने वीडियो संदेश में गंगा की सफाई करने की अपील की
गंगा दशहरा के अवसर पर एटा जेल में हुए सुंदरकांड के पाठ के दौरान प्रदेश के जेल मंत्री ने वीडियो सन्देश भेजकर गंगा की सफाई करने की अपील की. उन्होने कहा कि जेलों मे गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड हो रहे हैं.  सनातन परंपरा मे हम प्रकृति को भी भगवान मानते हैं. उन्होने कहा कि सभी जनपदों मे होमगार्ड के जवान गंगा की सफाई मे लगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यदि हम गंगा को साफ नहीं कर सकते तो उसे प्रदूषित भी न करें.

एटा जेल में रोज गायत्रीमंत्र का होता है पाठ

इस अवसर पर एटा जनपद कारागार के अधीक्षक अमित चैधरी ने बताया कि  गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद कारागार मे सुन्दर कांड का पाठ किया गया जिसमे जेल के बंदियों और जेल के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर भाग लिया. वहीं जनपद कारागार एटा के डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने बताया कि  जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति के निर्देश पर गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर जेल के बंदियों के बीच सुन्दर कांड का पाठ किया गया. उन्होने बताया कि एटा जेल मे प्रत्येक दिन गायत्रीमंत्र का पाठ किया जाता है और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहता है. उन्होने बताया कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से बंदियों के दिमाग़ पर सुधारात्मक असर पड़ता है.  इस मौके पर एटा जिला कारागार के अधीक्षक अमित चौधरी, राजेश सचान जेलर, ऋत्विक प्रियदर्शी डिप्टी जेलर,कमलेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी जेलर आदि के अतिरिक्त जेल के अनेकों कर्मचारी शामिल हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top