IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार रात को खेले गए टी20 मुकाबले में इशान किशन ने 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी.
Ishan Kishan on Rohit Sharma and KL Rahul: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) खुद को भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) से बहुत पीछे आंकते हैं. इशान का मानना है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो टीम में उनकी जगह नहीं बनती हैं.
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशान ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि वे (रोहित शर्मा और केएल राहुल) वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और अगर वे टीम में हैं तो मैं अपनी जगह नहीं बना सकता. इन दोनों ने देश के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं. मैं उनसे यह नहीं कह सकता कि वे मुझे मौका देने के लिए खुद को ड्रॉप करें.’
इशान कहते हैं, ‘मेरा काम है कि मैं प्रैक्टिस सेशन में अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. जब भी मुझे मौका मिले, मुझे खुद को साबित करना होगा और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मैं इसी बात पर फोकस करता हूं कि मुझे और क्या करना चाहिए.’
इशान ने खेली थी 76 रन की पारी
इशान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 48 गेंद पर 76 रन की लाजवाब पारी खेली. इस दमदार शुरुआत की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद इशान अपनी पारी पर कहते हैं, ‘मैं जानता था कि विकेट बल्लेबाजों के लिए इतना बेहतर नहीं है. मेरी कोशिश थी कि मैं खराब गेंदों को निशाना बनाऊं और गेंदबाजों पर दबाव बनाऊं.’