IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मीडिया राइट्स के पैकेज ए और पैकेज बी की पुष्टि हो गई है। पैकेज ए में टीवी राइट्स थे, जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स थे।
IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स के पैकेज ए और पैकेज बी की पुष्टि हो गई है। आईपीएल के अगले पांच साल के लिए पैकेज ए यानी आईपीएल के भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स को डिज्नी स्टार ने खरीदा है, जबकि पैकेज बी यानी भारत के डिजिटल राइट्स को वायकॉम18 रिलायंस ने खरीदा है। इस तरह टीवी पर हम आईपीएल अब स्टार स्पोर्ट्स पर ही देखेंगे, जबकि डिजिटल तौर पर अलग एप पर आईपीएल देखने को मिलेगा।
आईपीएल 2023 से 2027 तक के टीवी राइट्स को स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है, जबकि डिजिटल राइट्स पानी के लिए वायकॉम18 (रिलायंस) ने 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ऐसे में साफ है कि भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल को देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा, लेकिन पिछले कई साल से हम जिस तरह हॉटस्टार पर आईपीएल देखते आ रहे थे, अब अगले सीजन से ऐसा नहीं होगा।
वायकॉम18 ने आईपीएल के डिजिटिल राइट्स के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है तो ऐसे में हम आईपीएल के मैच jio tv पर देख सकते हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगले साल तक रिलायंस नया एप लॉन्च कर सकती है, जहां आपको आईपीएल के मैच लाइव देखने को मिलेंगे। टीवी राइट्स के लिए प्रति मैच स्टार ने 57.5 करोड़ रुपये चुकाने का फैसला किया है। इसके अलावा वर्ल्ड राइट्स भी वायकॉम को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में डिजिटल के रूप में वायकॉम के प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैच दिखेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से नहीं हुई है।