All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार में हाहाकार के बावजूद रॉकेट बने अडानी ग्रुप के ये दो शेयर, स्टॉक प्राइस में जोरदार तेजी

adani

अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूट गया वहीं, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन के शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है।

Adani group stocks: अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूट गया वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर (Adani Transmission share) शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 3.31% की तेजी के साथ 2,119.90 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, अडानी ग्रीन के शेयर (Adani green share) 2.41% की तेजी के साथ 1,800 रुपये पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें– पेमेंट के लिए UPI से जोड़ सकेंगे क्रेडिट कार्ड लेकिन कैसे, समझें नई सुविधा की हर बात

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल ऐप के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की इजाजत देता है। हर पेमेंट को अधिकृत करने के लिए मोबाइल पिन एंटर करना जरूरी होता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड को UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की अनुमति दे दी है। इसे आम लोगों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। सवाल है कि आखिर इस सुविधा का आप कैसे लाभ उठा सकेंगे? आरबीआई के इस फैसले के फायदे का गणित क्या है। आपको हम सबकुछ समझाएंगे। 

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर
शुरुआती कारोबार में इस  काउंटर पर ट्रेडिंग वाॅल्युम 0.9 करोड़ रुपये का कारोबार था। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्टॉक का 52-सप्ताह का  हाई प्राइस 3000.0 रुपये है। वहीं, इसका  52-सप्ताह का लो प्राइस 860.5 रुपये है। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 66.33 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 20.57 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.15 फीसदी हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें– Cryptocurrency Prices Today: पिछले 5 दिन में बिटकॉइन 15 फीसदी और Ethereum 25 प्रतिशत नीचे आए

अडानी ग्रीन के शेयर
अडानी ग्रीन के शेयर शुरुआती कारोबार में 1839.95 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 1755.75 रुपये पर बंद हुए थे। आज अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर 10.50 बजे अडानी ग्रीन का शेयर 2.65% की तेजी के साथ 1802.35 पर पहुंच गया। इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,048 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 860.20 रुपये है। अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 2,85,759.46 करोड़ रुपये है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top