LIC Share Price News: एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था. सोमवार को 682 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का है, यानि अपने इश्यू प्राइस से 267 रुपये नीचे.
LIC Share Price: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर में भी रिकॉर्ड गिरावट आई है. एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड की अवधि के खत्म होते ही एलआईसी का शेयर पहली बार 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 700 रुपये के नीचे जा फिसला है. एलआईसी के शेयर ने 682 रुपये का लो बनाया है. फिलहाल शेयर 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 288 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 27.50 फीसदी से भी ज्यादा 260 रुपये से ज्यादा नीचे गिर चुका है.
क्यों आई LIC के शेयर में गिरावट?
दरअसल एलआईसी के आईपीओ में जिन एंकर निवेशकों (Anchor Investors) ने निवेश किया हुआ है उनके लिए लॉक इन पीरियड ( Lock In Period) आज खत्म हो गया है. एंकर निवेशक जिन्हें अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा है माना जा रहा है कि एंकर निवेशकों द्वारा की बिकवाली के चलते बिकवाली की जा सकती है. इसी दवाब के कारण एलआईसी का शेयर 700 रुपये से नीचे जा फिसला है.
आईपीओ प्राइस से 28 फीसदी नीचे
लिस्टिंग के बाद बीते 20 ट्रेडिंग सेशन में लगातार एलआईसी के शेयर में 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था. सोमवार को शेयर 682 रुपये पर बंद हुआ है. यानि अपने इश्यू प्राइस से 267 रुपये नीचे.
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, जानिए टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें
निवेशकों को 1.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
एलआईसी के शेयर में गिरावट का बड़ा झटका उन निवेशकों को लगा है जिन्होंने आईपीओ में निवेश किया था खासतौर से रिटेल निवेशक को. एलआईसी का मार्केट कैप घटकर 4.34 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है. जबकि आईपीओ प्राइस के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Market Capitalization) 6 लाख करोड़ रुपये आंका गया था. यानि निवेशकों को अब 1.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.