All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Restaurant Service Charge: रेस्‍टोरेंट की मनमानी पर लगेगी रोक, सर्विस चार्ज पर आएगा सर्कुलर; खाना होगा सस्‍ता!

Restaurant Service Charge: होटल और रेस्‍टोरेंट की मनमानी पर जल्‍द रोक लगेगी. रेस्‍टोरेंट ग्राहक की मर्जी से ही सर्विस चार्ज (Service Charge) ले सकते हैं. ग्राहक की मर्जी के ब‍िना कोई भी होटल या रेस्‍टोरेंट माल‍िक सर्विस चार्ज नहीं ले सकता. लेकिन इस नियम की लगातार हो रही अनदेखी को देखकर सरकार एक्शन में आ गई है. अब सरकार जल्द ही नया सर्कुलर लाने वाली है.

कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देना मकसद

सरकार की तरफ से आने वाले सर्कुलर में सर्विस चार्ज (Service Charge) की कानूनी परिभाषा तय की जा रही है. सूत्रों का कहना है क‍ि सर्कुलर में इस बात का जिक्र होगा कि मेन्यू में लिखी कीमत के बाद यद‍ि कोई अलग से वसूली करता है तो यह दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा. सरकार का सर्कुलर लाने का मकसद है क‍ि ग्राहकों को अपने कानूनी अधिकारों की जानकरी रहे.

ये भी पढ़ें-:ई-वे बिल के आंकड़ों से मिल रहे हैं संकेत, जून महीने में घट सकता है GST कलेक्‍शन

कीमत तय करने में दखल नहीं देगी सरकार

सरकार ‘जागो ग्राहक जागो’ के मद्देनजर इस पर तेजी से काम कर रही है. इससे ग्राहकों को उनके अध‍िकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. सरकार की तरफ से ग्राहकों को सर्विस चार्ज पर कानून समझाए जाएंगे और उनके अधिकार भी बताए जाएंगे. सरकार की तरफ से यह भी साफ क‍िया गया है क‍ि कीमत तय करने में क‍िसी प्रकार का दखल नहीं देगी.

रेस्‍टोरेंट एसोस‍िएशन के साथ हुई थी बैठक

इससे पहले सरकार ने 2 जून को रेस्‍टोरेंट माल‍िकों की तरफ से ब‍िल पर लिए जाने वाले सर्व‍िस टैक्‍स को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया था. साथ ही कहा था क‍ि ग्राहक से दबाव (Force fully) बनाकर नहीं ल‍िया जा सकता. होटल और रेस्तरां एसोसिएशन से तुरंत यह प्रैक्टिस रोकने के ल‍िए कहा गया था. लेक‍िन अब सरकार इस पर सर्कुलर लाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें– महंगाई अब नहीं बढ़ेगी! SBI की रिपोर्ट में दावा – RBI अगली दो बैठकों में बढ़ा सकता है नीतिगत दरें

होटल वाले लगातार ले रहे सर्व‍िस टैक्‍स

उपभोक्‍ता मामलों के विभाग ने इस पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सख्‍ती द‍िखाते हुए होटल एसोसिएशन से दो टूक कहा गया था क‍ि सर्विस चार्ज लेना गैर कानूनी है. सरकार की तरफ से कहा गया था क‍ि 2017 के कानून के अनुसार सर्व‍िस चार्ज देना या नहीं देना ग्राहक की मर्जी थी. मर्जी नहीं होने पर ग्राहक इसे देने से मना कर सकता था. लेक‍िन होटल वाले इसे लगातार ले रहे हैं.

सर्विस चार्ज की गाइडलाइंस

सर्विस चार्ज को लेकर भारत सरकार की तरफ से 21 अप्रैल, 2017 को जारी गाइडलाइंस में कहा गया था कि कई बार कंज्यूमर बिल में लगे सर्विस चार्ज देने के बाद भी वेटर को अलग से ये सोचकर टिप देते हैं कि बिल में लगने वाला चार्ज टैक्स का पार्ट होगा. खाने की जो कीमत लिखी होती है उसमें माना जाता है कि खाने की कीमत के साथ-साथ सर्विस जुड़ा हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top