All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Traffic Updates: दिल्ली में आज भी बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी

Delhi Traffic Police ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का ख्याल रखें. दिल्ली की कई सड़कों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Delhi Traffic Today: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है. इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलसि ने लोगों को सलाह दी है कि वे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जानें से बचें. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार विशेष व्यवस्था के तहत सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन सड़कों पर आवाजाही संभव नहीं है. 

ये भी पढ़ें Ticket Booking: फटाफट रेल टिकट बुक करने के लिए यूज करें IRCTC iPay ऐप, जानें बुकिंग का आसान प्रोसेस

इसके साथ ही Delhi Traffic Police ने कहा है कि गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्यू प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन, मान सिंह रोड जंक्शन और क्लेरिज जंक्शन पर 5 घंटों तक आवागमन ठप रहेगा.  पुलिस ने कहा कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खास इंतजाम की वजह से यहां भारी ट्रैफिक मूवमेंट रहेगी. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 जून के लिए जारी की ये एडवाइजरी

ये भी पढ़ें- EPF Account: पीएफ अकाउंट हो गया है बंद! जानें कारण और और दोबारा एक्टिवेट करने का प्रोसेस

इन रास्तों पर नहीं जाएगी बस
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गोल डाकखाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर विशेष व्यवस्था के तहत नई दिल्ली के आगे बसों की आवाजाही बंद रहेगी. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली के ट्रैफिक में भारी बदलाव किया गया था.

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से इससे पहले सोमवार और मंगलवार को पूछताछ हुई. इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है हालांकि फिलहाल खराब तबीयत की वजह से वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top