All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Exclusive: ‘गिरफ्तार किया तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा…’, राहुल से ED की तीसरे दिन पूछताछ के बीच रॉबर्ट वाड्रा का BJP पर बड़ा हमला

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी कार्यालय में तकरीबन 21 घंटे पूछताछ हुई है.
उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गयी और धन शोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में पिछले दो दिनें में करीब 22 घंटे तक पूछताछ के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी पूछताछ की जा रही है. इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है और टायर जलाकर विरोध जताया जा रहा है. कांग्रेस नेता अजय लल्लू समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ईडी दफ्तर से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक भारी हंगामा जारी है. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी और केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी पर बड़ा हमला बोला है.

वाड्रा का बीजेपी पर हमला

एबीपी न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कहा कि अगर राहुल गांधी की गिरफ्तारी होती है तो भी उन्हें इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब ये 75 साल की बीमार औरत को समन कर सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन केवल 9-10 घंटों की पूछताछ में ही जब सभी सवाल जवाब हो जाते हैं तो फिर तीन दिन तक बुलाना सिर्फ राजनीतिक द्वेश है . वाड्रा ने आगे कहा कि हो सकता है और बुलाएं तो भी राहुल डरेगे नहीं.

‘गांधी परिवार से डरती है बीजेपी’

रॉबर्ट वाड्रा ने अपना हमला और तेज करते हुए यह तक कहा कि गांधी परिवार से भारतीय जनता पार्टी डरती है.  उन्होंने कहा कि रात को जब सभी ED के अधिकारी चले गए तब सिर्फ़ दो अधिकारी रुके, वो भी सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी ने खुद कुछ घंटे और रुककर अपने सभी जवाबों को फिर से पढ़ा था. ये राहुल गांधी ने खुद किया था. उन्होंने ये भी दावा किया राहुल सभी सवालों के स्पष्ट जवाब दे रहे हैं.

ED के सामने लगातार तीसरे दिन पेशी

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आयीं.

वह 11 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद मंगलवार रात साढ़े 11 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे. संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी कार्यालय में तकरीबन 21 घंटे पूछताछ हुई है. उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गयी और धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गांधी से मंगलवार को पूछताछ पूरी नहीं की जा सकी, इसलिए उन्हें बुधवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top