All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, रेलवे ने पश्‍च‍िम बंगाल की इन ट्रेनों को जुलाई माह के ल‍िए क‍िया कैंस‍िल/डायवर्ट

Indian Railways: बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्‍शन पर रेल लाइन डबल करने के कार्यों की वजह से कई ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इस दौरान आसनसोल-गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन (Asansol-Gonda-Asansol Express Train) को दोनों द‍िशाओं में न‍िरस्‍त करने का न‍िर्णय ल‍िया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी क‍िया जा रहा है.

नई द‍िल्‍ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ओर से बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद जंक्‍शन रेल सेक्‍शन पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. रेलवे सेक्‍शन के अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य क‍िया जा रहा है. इसको लेकर नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  PM Kisan: अब किसानों को 2000 रुपये किस्‍त के साथ मिलेगी 3000 की गारंटीड मासिक पेंशन, जानिए प्रोसेस

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्‍शन पर रेल लाइन डबल करने के कार्यों की वजह से कई ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इस दौरान आसनसोल-गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन (Asansol-Gonda-Asansol Express Train) को दोनों द‍िशाओं में न‍िरस्‍त करने का न‍िर्णय ल‍िया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी क‍िया जा रहा है. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पूर्वोत्‍तर रेलवे पर संचाल‍ित इन ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेगी:-

ये भी पढ़ें-  Alert! सरकारी वेबसाइट से लीक हो गया करोड़ों किसानों का आधार डाटा, कैसे और कहां हुई इतनी बड़ी चूक

निरस्तीकरण
-आसनसोल से 05, 12, एवं 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोण्डा से 06, 13, एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन
-मऊ से 05, 10, 12, 17, एवं 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी.

-आनन्द विहार से 08, 11, 15, एवं 18 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top