All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे

LPG Gas Connection: अब नया रसोई कनेक्‍शन लेने पर आपको 2,200 रुपये देने होंगे. पहले 1450 रुपये देने पड़ते थे. यानि अब 750 रुपये सिलेंडर की सिक्‍योरिटी के रूप में ज्‍यादा जमा कराने होंगे.

LPG Gas Connection price hike: घरेलू रसोई गैस ( Doestic LPG) तो पहले से ही महंगा है अब नया घरेलू रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) लेना भी महंगा हो गया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ( Oil Companies) ने कल यानी गुरुवार 16 जून से घरेलू गैस कनेक्शन महंगा करने का फैसला किया है. घरेलू रसोई गैस कनेक्शन के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्‍योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए भी 350 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. रसोई गैस सिलेंडर ही नहीं बल्कि पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस रेगूलेटर के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है. नए गैस रेग्युलेटर के लिए 100 रुपये ज्यादा देना होगा. 

ये भी पढ़ेंKotak Mahindra Bank: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक लाया स्पेशल ऑफर, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

इतनी बढ़ी कीमत
अब नया रसोई कनेक्‍शन लेने पर आपको 2,200 रुपये देने होंगे. जबकि पहले 1450 रुपये देने पड़ते थे. यानि अब 750 रुपये सिलेंडर की सिक्‍योरिटी के रूप में ज्‍यादा जमा कराने होंगे. इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150  रुपये अलग से देने होंगे. इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए उपभोक्‍ता को कुल 3,690 रुपये का भुगतना करना होगा. अगर कोई उपभोक्ता दो सिलेंडर लेता है तो उसे सिक्‍योरिटी के रूप में 4400 रुपये देना होगा. 

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी झटका
पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए भी अब ज्यादा रकम जमा करना होगा.  पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने होंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी झटका लगने वाला है. यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी. ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: सोना आज फिर हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स

एक सिलेंडर के कनेक्शन के लिए देने होंगे 3690 रुपये 
एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की नई कीमत अब 3690 रुपये हो जाएगी. गैस स्टोव के लिए अलग से भुगतान करना होगा. बहरहाल रसोई गैस कनेक्शन के महंगा होने से आम लोगों को झटका लगेगा. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन के महंगे होने से आम लोगों की जेब कटेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top