Imran Khan on Bulldozers: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि भारत ने अपने मुस्लिम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के बजाय उनके घरों को तोड़ दिया. यह कार्रवाई पूरी तरह से निंदनीय है.
Imran Khan on Bulldozers Action in India: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में तनाव का माहौल है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने पैगंबर विवाद (Prophet Muhammad Controversy) को लेकर यूपी हिंसा के बाद हुई बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई को गलत ठहराया है. उन्होंने भारत में हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर झूठी सांत्वना देने की कोशिश की है. इमरान खान ने भारत में हिंसा करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए आरोपियों से सहानुभूति जताने की झूठी कोशिश की है.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर यूपी में हिंसा करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि ये बेहद चौकाने वाला है कि कैसे भारतीय अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं के ईशनिंदा बयानों के विरोध में भारतीय मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया.
बुलडोजर कार्रवाई पर इमरान को दर्द!
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने ट्वीट किया, ”चौंकाने वाला है कि कैसे भारतीय अधिकारियों ने हमारे प्यारे पवित्र पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं के ईशनिंदा बयानों के विरोध में भारतीय मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया. अपने मुस्लिम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के बजाय उनके घरों को तोड़ दिया. ईशनिंदा से दुनिया भर के मुसलमान बहुत आहत हुए थे. यह अमानवीय, फासीवादी कार्रवाई पूरी तरह से निंदनीय है.”
बांग्लादेश ने बताया था भारत का आंतरिक मामला
उधर, बांग्लादेश की सरकार (Bangladesh Govt) में शामिल एक मंत्री ने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ विवाद भारत का आंतरिक मामला है. बांग्लादेश के मंत्री ने कहा था कि दूसरे मुस्लिम देशों की तरह ये मामला बांग्लादेश में ध्यान आकर्षित करने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार इस मसले पर कोई समझौता नहीं कर रही है.
यूपी हिंसा के आरोपी के घर पर चला था बुलडोजर
बता दें कि प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के घर को जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया था. पुलिस का दावा है कि उसने जावेद के मकान की तलाशी के दौरान अवैध असलहे मिल थे. जिसमें 12 बोर और 315 बोर के तमंचे शामिल हैं. देश में अलग-अलग जगह पर पैगंबर विवाद (Prophet Remarks Row) को लेकर हुई हिंसा में कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.