All for Joomla All for Webmasters
बिहार

अग्निपथ की आग में दहक उठा बिहार: युवाओं ने ट्रेन में लगाई आग, प‍टरियों पर उग्र प्रदर्शन से कई रेलखंड पर यातायात बाधित

Violent Protest Against Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम लाने की घोषणा की गई है. बिहार के युवा और छात्र इस योजना का लगातार विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को युवाओं ने बिहार के विभिन्‍न जिलों में उग्र और हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया. कुछ जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई, जबकि कुछ ज‍िलों में नेशनल हाइवे को ब्‍लॉक कर दिया.

पटना. अग्निपथ स्‍कीम का पूरे बिहार में जबर्दश्‍त विरोध हो रहा है. युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्‍सर से लेकर मुंगेर तक और सहरसा से लेकर नवादा तक में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उग्र प्रदर्शनकारियों के निशाने पर भारतीय रेल है. कई जगहों पर यात्री ट्रेनों में आग लगाने की घटनाएं सामने आई हैं. छात्र एवं युवा रेलवे पटरियों और नेशनल हाइवे पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. वहीं, कुछ जिलों में नेशनल हाइवे पर भी प्रदर्शन किया गया है, जिसके चलते यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई है. बता दें कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम लॉन्‍च करने की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत इच्‍छुक युवाओं का 4 वर्षों के लिए सशस्‍त्र बलों में भर्तियां की जाएंगी.

आंदोलनकारी छात्र एवं युवा सुबह से ही हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. सहरसा, छपरा, गोपालगंज, आरा, बक्‍सर, सीवान आदि जगहों पर प्रदर्शनकारी रेलवे पटरियों और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन जगहों पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. कुछ जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया. शुरुआत में प्रदर्शनकारी छात्र और युवा पटरियों पर उतर कर अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जताने लगे. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों का हुजूम हिंसक हो गया और यात्री ट्रेन की बोग‍ियों में आग लगा दी गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उग्र युवाओं ने सीवान जंक्‍शन के समीप सिसवन ढाला रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. वहीं, गोपालगंज में सिधवलिया स्‍टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. वहां आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया गया.

आरा-छपरा में ट्रेन में लगाई आग
अग्निपथ स्‍कीम का विरोध कर रहे युवाओं के निशाने पर मुख्‍य तौर से भारतीय रेल ही रहा. उग्र प्रदर्शनकारियों ने छपरा में यात्री ट्रेनों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचया. तोड़फोड़ करने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई. प्‍लेटफॉर्म पर भी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. रेलवे ट्रैक पर विरोध-प्रदर्शन करने के कारण ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो गया. इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिल्‍ली-हावड़ा रेलवे रूट पर पड़ने वाले आरा में भी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. युवाओं की भीड़ रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचकर तोड़फोड़ की है. साथ ही ट्रेन में आग लगाने की भी सूचना है. प्‍लेटफॉर्म पर भी तोड़फोड़ की गई है. बाद में सुरक्षाबलों ने सभी को वहां से खदेड़ा.

ट्रेन सेवा बाधित
बिहार में अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्लेटफार्म पर व्‍यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की. प्लेटफार्म पर लगी कुर्सियों को उखाड़ कर फेंक दिया गया. सहरसा में भी उग्र युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. सुबह से ही उग्र छात्रों का हुजूम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहा है. उग्र छात्रों ने सहरसा रेलवे स्टेशन के पास सहरसा-मानसी रेल लाइन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसके कारण सहरसा से खुलने वाली सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस, सहरसा-पटना राज्यरानी समेत अन्‍य यात्री ट्रेनें स्‍टेशन पर ही खड़ी हैं. अन्‍य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है.

NH भी किया ब्‍लॉक
अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ युवाओं का गुस्‍सा सिर्फ रेलवे पर नहीं उतरा, बल्कि सड़क मार्ग को भी कई जगहों पर बाधित किया गया. नवादा में आंदोलित छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उग्र युवाओं ने पटना-रांची राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 31 को सद्भावना चौक के पास बाधित कर दिया गया है. एनएच पर आगजनी के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, मुंगेर में NH-80 को भी जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारी के हिंसक प्रदर्शन के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top