All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST काउंसिल की बैठक 28-29 जून को, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर फैसला संभव

nirmala_sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी.

नई दिल्ली. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 47वीं बैठक की तारीख आ गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक 28 और 29 जून (मंगलवार और बुधवार) को होगी.’’

ये भी पढ़ेंदुनियाभर में क्यों बढ़ रही है इतनी महंगाई? क्या भारत में आर्थिक मंदी आने वाली है!

ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी पर GST लगाने पर फैसला संभव

काउंसिल की यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की दरों को सुसंगत करने संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी दरों पर विचार किया जाएगा. बैठक में कुछ प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर भी विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंकाम की बात : केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के चारधाम तीर्थयात्रियों को मुफ्त में मिलेगा 1 लाख रुपये का बीमा

केंद्र ने पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुकाया, राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि केंद्र ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी करके अब तक का पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुका दिया है. इसमें से 25,000 करोड़ रुपये जीएसटी क्षतिपूर्ति फंड से जारी किए गए हैं और बाकी 61,912 करोड़ रुपये केंद्र अपने खुद के संसाधनों से जारी कर रहा है. जारी किए गए कुल क्षतिपूर्ति में 17,973 करोड़ रुपये अप्रैल और मई का बकाया था। फरवरी और मार्च का बकाया 21,322 करोड़ रुपये था और जनवरी 2022 तक बकाया क्षतिपूर्ति की राशि 47,617 करोड़ रुपये थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top