All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI in France: फ्रांस में भी चलेगा यूपीआई और रूपे कार्ड का जादू, स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत

UPI in France: फ्रांस जैसे देश में अब भारतीय छात्र या ट्रैवलर्स यूपीआई और रूपे कार्ड का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.

UPI in France: मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजैक्शन का बड़ा क्रेज है. देश में ही नहीं विदेशों में भी डिजिटल ट्रांजैक्शन का काफी इस्तेमाल देखने को मिलता है. लेकिन यहां सबसे बड़ी बात ये है कि अब फ्रांस जैसे देश में अब भारतीय छात्र या ट्रैवलर्स यूपीआई और रूपे कार्ड का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. फ्रांस में जल्द ही स्टू़डेंट्स और ट्रैवलर्स यूपीआई और रूप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल ने फ्रांस के Lycra Network के साथ एक MoU साइन किया है. 

ये भी पढ़ेंBank Holiday : जून में अभी 5 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच में जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एंव तकनीकी मंत्री अश्विवी वैष्णव ने फ्रांस और भारत के बीच हुए इस MoU का ऐलान किया. उन्होंने ऐलान के दौरान बताया फ्रांस में जहां जहां Lyrca Network के टर्मिनल या मशीन है वहां भारतीय UPI और रूपे कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. 

स्टू़डेंट्स और ट्रैवलर्स को मिलेगी मदद

केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने बताया कि इस सुविधा की वजह से फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय स्टूडेंट्स और ट्रैवलर्स को काफी मदद मिलेगा. उनकों जगह-जगह पेमेंट करने में आसानी होगी. बता दें कि भारत हर महीने 5.5 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन करता है.   

ये भी पढ़ेंवॉट्सऐप पर पेमेंट करने के लिए कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट, चैट्स से पैसा भेजना का तरीका 

इन देशों में मौजूद है यूपीआई पेमेंट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई पहले से ही कई देशों में मौजूद है. यूएई, सिंगापुर और भूटान में पहले से भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं फ्रांस के बाद नेपाल में NPCI इंटरनेशनल लागू करने की योजना है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top