All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Agnipath Scheme को लेकर होम मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान, ‘अग्निवीरों’ को यहां नौकरी में मिलेगा 10% रिजर्वेशन

amit_shah

Agnipath Scheme: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक बड़ा ऐलान किया. होम मिनिस्ट्री ने शनिवार को घोषणा की 4 साल इस योजना को पूरा करने वाले अग्निवीरों (Agniveer) को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें आयु में भी छूट मिलेगी. 

यहां मिलेगा रिजर्वेशन

गृह मंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.”

ये भी पढ़ें–:RBI गवर्नर बोले, फाइनेंश‍ियल मार्केट में टेक कंपन‍ियों की एंट्री से बड़ा नुकसान

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीर’ के लिए आयु में छूट की भी घोषणा की.

आयु में भी छूट

अपने दूसरे ट्वीट में, गृह मंत्री कार्यालय ने कहा, “साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है और अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी.”

ये भी पढ़ें–:PACL Refund: Pearls में इनवेस्‍ट क‍िया है तो आज ही करें यह काम, झट से म‍िल जाएगा सालों से रुका पैसा

अग्निपथ को लेकर हुआ विरोध

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) शॉर्ट टर्म के लिए अनुबंध के आधार पर सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की गई. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. हालांकि इस योजना को लेकर पूरे देश में काफी विरोध-प्रदर्शन (Agnipath Protest) हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top