Swiss Bank: टैक्स हैवन के नाम से मशहूर स्विट्जरलैंड में भारतीयों ने बीते साल जमकर पैसा जमा किया है. भारत के ब्रांच और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के माध्यम से 2021 में भारत के व्यक्तियों और फर्मों ने 3.83 बिलियन स्विस फ्रैंक (30,500 करोड़ रुपये) जमा किया है. यह 14 साल के अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक (Switzerland’s central bank) ने अपने सालाना रिपोर्ट में बताया कि सिक्योरिटी और कस्टमर डिपॉजिट में भी इजाफा हुआ है.
स्विस बैंकों में भारतीय कस्टमर्स ने 2020 के अंत तक कुल 2.55 बिलियन स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये) जमा कराया था. यह लगातार दूसरा मौका है, जब बैंक ने वृद्धि दर्ज की है.
ये भी पढ़ें–:WhatsApp New Feature- ग्रुप एडमिन को मिलेगी और ताकत, मेंबरशिप का नया दमदार फीचर ऐसे करेगा काम
इसके अलावा भारतीय कस्टमर्स के बचत या जमा खातों में जमा राशि दो साल की गिरावट के ट्रेंड को पलटते हुए लगभग साल साल के रिकॉर्ड पर 4,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
किसका कितना पैसा
स्विस बैंकों में जमा भारतीये के कुल 3,831.91 मिलियन स्विस फ्रैंक (CHF) को कुल देनदारियां या भारतीय कस्टमर्स को देय राशि के रूप में दर्ज किया जाता है. इसमें कस्टमर डिपॉजिट के रूप में CHF 602.03 मिलियन (2020 में CHF 504 मिलियन से ऊपर), अन्य बैंकों में CHF 1,225 मिलियन (CHF 383 मिलियन से ऊपर), और ट्रस्टों के माध्यम से CHF 3 मिलियन (CHF 2 मिलियन से ऊपर) जमा है.
इसमें सबसे ज्यादा फंड CHF 2,002 मिलियन (CHF 1,665 मिलियन से ऊपर) बांड, सिक्योरिटी और अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में है.
ये भी पढ़ें–:Agnipath Scheme को लेकर होम मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान, ‘अग्निवीरों’ को यहां नौकरी में मिलेगा 10% रिजर्वेशन
स्विस नेशनल बैंक (SNB) के डेटा के मुताबिक, इसके पहले 2006 में कुल जमा राशि 6.5 बिलियन स्विस फ्रैंक के साथ रिकॉर्ड लेवल पर थी. जिसके बाद 2011, 2013, 2017, 2020 औरर 2021 में बढ़त की तरफ थी.
काले धन का कितना हिस्सा शामिल?
बता दें कि यह सभी आंकड़ें स्विट्जरलैंड के नेशनल बैंक (Switzerland National Bank) के हैं और इसमें भारतीयों के कथित तौर पर काले धन का कोई हिस्सा शामिल नहीं है. इन आंकड़ों में वह पैसा भी शामिल नहीं है, जो भारतीयों, NRI या अन्य लोगों का फंड स्विस बैंक में किसी और देश या संस्था के नाम पर हो सकता है.
ये भी पढ़ें–:RBI गवर्नर बोले, फाइनेंशियल मार्केट में टेक कंपनियों की एंट्री से बड़ा नुकसान
स्विस बैंक में कितना पैसा जमा है?
कुल मिलाकर स्विस बैंक (Swiss Bank) के स्पेक्ट्रम, जिसमें 239 बैंक शामिल हैं, में 2021 में लगभग 2.25 ट्रिलियन स्विस फ्रैंक जमा हुआ. इसमें विदेशी संस्थानों और ग्राहकों का कुल फंड बढ़कर लगभग 1.5 ट्रिलियन CHF (118 लाख करोड़ रुपये) हो गया.
इन देशों का सबसे ज्यादा पैसा
स्विस बैंक के डेटा के मुताबिक, 379 बिलियन CHF के साथ सबसे ज्यादा पैसा यूके का जमा है. इसके बाद अमेरिका का 168 बिलियन CHF जमा है. टॉप 10 देशों में इसके बाद वेस्ट इंडीज, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, हांगकांग, लक्जमबर्ग, बहामास, नीदरलैंड, केमैन आइलैंड्स और साइप्रस थे.
ये भी पढ़ें–:PACL Refund: Pearls में इनवेस्ट किया है तो आज ही करें यह काम, झट से मिल जाएगा सालों से रुका पैसा
भारत की स्थिति
स्विस बैंक (Swiss Bank) में जमा के मामले में भारत का स्थान 44वां हैं. BRICS देशों की बात करें तो, रूस (15वें स्थान) और चीन (24वें) के पीछे है. लेकिन साउथ अफ्रीका और ब्राजील से आगे है.